Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 24 फरवरी को होगी जनहित याचिका की सुनवाई
0 इसमें राज्य सरकारों से पीरियड लीव देने की मांग

नई दिल्ली। देशभर में महिला छात्रों और कामकाजी महिलाओं को मेंस्ट्रुअल पेन लीव देने के मामले में सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच के सामने जनहित याचिका का जिक्र किया गया था, इसकी सुनवाई की तारीख 24 फरवरी तय की गई है।

एडवोकेट विशाल तिवारी ने बुधवार को इस याचिका को सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश किया था। उन्होंने कहा कि मेंस्ट्रुअल पीरियड्स को सोसाइटी, सरकार और बाकी स्टेकहोल्डर्स ने एक तरह से भुला ही दिया। हालांकि कुछ संस्थानों और राज्य सरकारों ने इस पर ध्यान दिया।

याचिकाकर्ता की मांग- राज्य सरकारों को पीरीयड लीव देने का निर्देश दे कोर्ट
विशाल तिवारी ने इविपननन, जोमैटो, बायजूस, स्विगी, मातृभूमि, मैग्जटर, इंडस्ट्री, ARC, फ्लाईमाईबिज और गोजूप जैसी कंपनियों का उदाहरण दिया जिन्होंने पीरियड पेन लीव देना शुरू किया है। याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि वह मेंस्ट्रुअल पेन लीव दिए जाने को लेकर नियम बनाने के लिए राज्य सरकारों को निर्देश दे।

मैटरनिटी बेनिफिट ऐक्ट के सेक्शन 14 को लागू करने की भी मांग
इस याचिका में मैटरनिटी बेनिफिट एक्ट के सेक्शन 14 को तुरंत लागू करने की भी मांग की, जिसके तहत इंस्पेक्टर्स नियुक्त किए जाते हैं जो इस एक्ट के प्रावधानों को लागू करवाते हैं। याचिकाकर्ता ने कहा कि ऑनलाइन रिसर्च के मुताबिक, सिर्फ मेघालय ने ही 2014 में एक नोटिफिकेशन जारी करके इंस्पेक्टर्स को अपॉइंट किया था।

उन्होंने याचिका में कहा कि बिहार अकेला ऐसा राज्य है जो 1992 की एक पॉलिसी के तहत स्पेशल मेंस्ट्रुअल पेन लीव देता है। याचिकाकर्ता ने यह भी कहा कि अन्य राज्यों में मेंस्ट्रुअल पेन लीव न देना संविधान के आर्टिकल 14 के तहत समानता के अधिकार का उल्लंघन है। उन्होंने कोर्ट को यह भी बताया कि इस संबंध में लोक सभा में दो प्राइवेट मेंबर बिल पेश किए गए थे, लेकिन दोनों ही रद्द हो गए।