
मुंबई। सोशल मीडिया सेलेब्स के लिए प्रशंसकों से बातचीत करने का एक शानदार जरिया बन गया है। इसके साथ वे अपने हर यादगार लम्हों को अपने फैंस के साथ शेयर करते हैं। वरुण धवन ने भी आज कुछ ऐसा ही किया जब उन्होंने अनन्या बिरला के अंग्रेजी गाने 'कॉट अप' पर झूमते हुए नज़र आए । जिसे उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर भी किया।
वरुण ने पोस्ट किया कि caught up' on napping जिसकी वजह से उन्हें कार में ही तैयार होना पड़ा। और जब उनका मेकअप किया जा रहा था तो एक्टर अनन्या के गाने पर झूम रहे थे। कॉट अप अनन्या के लिए बहुत खास रहा है क्योंकि यह 2 साल बाद उनका इंग्लिश सिंगल आया है। यह इस साल मई में रिलीज किया गया और दर्शकों के लिए अनन्या का नया साउंडस्केप लेकर आई।
कॉट अप द ग्रैमी अवार्ड विजेता किम्बर्ली क्रिसियुक उर्फ कायडेंस (बियॉन्से, एरियाना ग्रांडे) और ट्रेवर माज़ी (लेडी गागा, जेसन डेरुलो) द्वारा लिखा गया है, और एम.ए.आर.एस. द्वारा निर्मित है। और अब जब वरुण भी इस पर फिदा हो गए हैं तो देखना मजेदार होगा कि बॉलीवुड से कौन किसको फॉलो करता है।