सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपना 100वां टेस्ट मैच इंग्लैंड के हेडिंग्ले में खेला। एशेज सीरीज 2023 का तीसरा टेस्ट मैच स्टीव स्मिथ के करियर का 100वां टेस्ट मैच था। 100 टेस्ट मैचों के बाद सबसे ज्यादा रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड फिलहाल स्मिथ के नाम ही दर्ज है।
स्मिथ को मौजूदा समय का बेस्ट टेस्ट बल्लेबाज माना जाता है और उनके आंकड़े भी इसकी गवाही देते हैं। ऐसे में उनकी तुलना दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा, ब्रायन लारा से होनी तो लाजमी है। 100 टेस्ट मैचों के बाद एक क्रिकेट वेबसाइट ने आंकड़ों के लिहाज से सचिन, लारा, संगकारा और स्मिथ की तुलना करते हुए एक ट्वीट किया। इस पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज हर्षल गिब्स ने अपना व्यू शेयर किया है।
हर्षल गिब्स के एक ट्वीट ने इस पूरी तुलना की वाट लगा दी। उन्होंने दो लाइन में लिख दिया कि क्यों इस तरह की तुलना करना ठीक नहीं है। इन चारों में स्मिथ के सबसे करीब जो है, वो हैं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, जिन्होंने 100 टेस्ट की 160 पारियों में 57.96 की औसत से 8405 रन बनाए हैं, वहीं 100 टेस्ट मैचों की 176 पारियों में 52.14 के औसत से ब्रायन लारा ने 8916 रन बनाए थे। तीसरे नंबर पर कुमार संगकारा हैं, जिन्होंने 100 टेस्ट की 167 पारियों में 55.81 की औसत से 8651 रन बनाए हैं। स्टीव स्मिथ की बात करें तो उन्होंने 100 टेस्ट मैचों की 177 पारियों में 58.94 की औसत से 9137 रन बनाए हैं। स्मिथ ने इन चारों में सबसे ज्यादा शतक भी लगाए हैं। सचिन के नाम 100 टेस्ट के बाद 30 शतक थे, लारा के नाम 23 शतक थे, संगकारा के नाम 25 शतक थे, वहीं स्मिथ ने कुल 32 शतक लगाए हैं। हर्षल गिब्स ने इस पर लिखा, 'पहले हम अभी के गेंदबाजों की क्वॉलिटी पहले के गेंदबाजों से कम्पेयर करें, फिर उसी में इसका जवाब छुपा है।'