Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 24 जुलाई को एनएसई-बीएसई पर लिस्ट होंगे शेयर्स

मुंबई। उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड का आईपीओ आज (12 जुलाई) से ओपन हो गया है। इस इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ के जरिए कंपनी 500 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के मुताबिक, आईपीओ ओपन होने के 2 घंटे के अंदर ही पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया है। इस आईपीओ के लिए कंपनी 500 करोड़ रुपए के सभी फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी।

24 जुलाई को शेयर मार्केट में लिस्ट होंगे शेयर्स
रिटेल निवेशक इस आईपीओ के लिए 12 जुलाई से 14 जुलाई तक बिडिंग कर सकते हैं। 24 जुलाई को कंपनी के शेयर्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर लिस्ट होंगे।

मिनिमम और मैक्सिमम कितना पैसा लगा सकते हैं?
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड के आईपीओ में रिटेल निवेशक को मिनिमम एक लॉट यानी 600 शेयरों के लिए अप्लाय करना होगा। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 23-25 रुपए प्रति शेयर रखा है। यदि आप आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 25 रुपए के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं तो आपको 15,000 रुपए लगाने होंगे। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 7800 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं, जिसके लिए 195,000 रुपए इन्वेस्ट करने होंगे।

10% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व
कंपनी के इश्यू का 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (QIP) के लिए रिजर्व रखा गया है। इसके अलावा 10% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व है।