0 जांच एजेंसियों और मौसम-कनेक्टिविटी के लिए मददगार बनेंगे
बेंगलुरु। इसरो श्रीहरिकोटा स्पेसपोर्ट से 30 जुलाई को 7 सैटेलाइट लॉन्च करेगा। ये सिंगापुर से छह अन्य उपग्रहों समेत डीएस-एसएआर उपग्रह ले जाने वाले पीएसएलवी-सी56 के साथ लॉन्च होंगे। इसरो ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा कि उपग्रहों को सुबह 06:30 बजे भेजा जाएगा।
डीएस-एसएआर सैटेलाइट को सिंगापुर डिफेंस साइंस एंड टेक्नोलॉजी एजेंसी और एसटी इंजीनियरिंग के सहयोग से तैयार किया गया है। इस उपग्रह का उपयोग सिंगापुर की जांच एजेंसियों की सैटेलाइट इमेजिनरी की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा। न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड ने डीएसटीए और एसटी इंजीनियरिंग से 360 किग्रा डीएस-एसएआर उपग्रह को पीएसएलवी-सी56 के लिए खरीदा था।
डीएस-एसएआर उपग्रह की खासियत
इसमें इजराइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज द्वारा तैयार किए गए सिंथेटिक अपर्चर रडार पेलोड का प्रयोग किया है, जिससे यह दिन-रात, हर मौसम में कवरेज कवरेज दे सकेगा।
ये सैटेलाइट भी भेजे जा रहे
1. VELOX-AM
यह एक तकनीक प्रदर्शन माइक्रोसैटेलाइट है।
2. SCOOB-||
यह एक प्रायोगिक उपग्रह है।
3. 3U नैनो सैटेलाइट
यह शहरी और दूरदराज के स्थानों की जानकारी देगा।
4. LOT
यह कनेक्टिविटी को मजबूती देगा।
5. GALASSIA-2
यह पृथ्वी की कक्षा में परिक्रमा करेगा।
6. ORB-12 STRINDER
इसका विकास अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के लिए किया गया।