मुंबई। बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही है। राज शांडिल्य के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना एक बार फिर पूजा बनकर मर्दों के दिलों से खेलते नजर आ रहे हैं। ऐसे में सबकी निगाहें फिल्म के ओपनिंग डे के कलेक्शन पर टिकी हैं। 'ड्रीम गर्ल 2' के मेकर्स को फिल्म से काफी उम्मीदें हैं, ऐसे में देखना होगा कि क्या ये फिल्म मेकर्स की उम्मीदों पर खरी उतर पाएगी या नहीं। हाल ही में फिल्म के पहले दिन के आंकड़ें सामने आए हैं, जिन्हें देखकर मेकर्स भी काफी खुश हैं।
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के मुताबिक आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' ने ओपनिंग डे पर छप्परफाड़ कमाई की है। इस फिल्म ने पहले दिन यानी फ्राइडे पर 10.69 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस फिल्म के कलेक्शन को देखकर लग रहा है कि 'ड्रीम गर्ल' की तरह ही फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' भी 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी। वहीं वीकेंड पर फिल्म को जबरदस्त रिस्पांस मिलने की उम्मीदें हैं।