Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

मुंबई। विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड के आईपीओ को अब तक निवेशकों द्वारा तगड़ा रिस्पॉन्स मिला है। इस आईपीओ को आज अंतिम दिन जमकर सब्सक्राइब किया गया। विष्णु प्रकाश आईपीओ को लगभग 88 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया है।

बता दें कि यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 24 अगस्त खुला था और खुलने के कुछ घंटों के भीतर पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गई थी। निवेशकों के पास इस इश्यू में आज यानी 28 अगस्त तक दांव लगाने का मौका था। इसका जीएमपी 54 रुपए पर उपलब्ध है। इसका आईपीओ प्राइस 99 रुपए है। यानी निवेशकों को लिस्टिंग पर 55% तक का मुनाफा हो सकता है।

जानिए सब्सक्रिप्शन डिटेल
निवेशकों ने विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया आईपीओ में जमकर रुचि दिखाई। इस इश्यू को 192.4 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं और बोली के अंतिम दिन 28 अगस्त को 2.19 करोड़ शेयरों के इश्यू साइज का 87.73 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। इस इश्यू को सबसे अधिक रिटेल निवेशकों द्वारा सब्सक्राइब किया गया है। रिटेल निवेशकों ने 31.87 गुना बोली लगाई है, जबकि कर्मचारियों ने उनके लिए निर्धारित हिस्से का 12.85 गुना खरीदा है। बोली के दूसरे दिन तक इश्यू को 10.63 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

कंपनी की योजना क्या है
राजस्थान स्थित निर्माण कंपनी आईपीओ के जरिए 308.88 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। इस ऑफर में केवल फ्रेश इश्यू शामिल है, इसलिए इश्यू खर्चों को छोड़कर, आईपीओ से सारा पैसा कंपनी को मिलेगा। कंपनी ने 23 अगस्त को एंकर निवेशकों से 91.77 करोड़ रुपये जुटाए थे। इनमें कॉप्थल मॉरीशस इन्वेस्टमेंट, बीएनपी पारिबा आर्बिट्रेज, क्वांट म्यूचुअल फंड, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, सोसाइटी जेनरल और कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी शामिल हैं।