0 कहा-तेलंगाना से 100 दिन अंदर बीआरएस सरकार हटेगी
0 राहुल ने तेलंगाना की जनता को 6 गारंटियां दीं
हैदराबाद/रंगारेड्डी। राहुल गांधी ने हैदराबाद के रंगारेड्डी में 17 सितंबर को जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 100 दिन अंदर बीआरएस की सरकार यहां से हट जाए। इसे कोई नहीं रोक सकता। चाहे बीजेपी चाहे, चाहे ओवैसी की पार्टी चाहे। इसे बदल नहीं सकती।
राहुल ने तेलंगाना की जनता को 6 गारंटियां दीं। उन्होंने कहा कि राज्य में हमारी सरकार बनने पर महालक्ष्मी योजना के तहत हर महिला को 2500 रुपए हर महीने दिए जाएंगे। गैस सिलेंडर 500 रुपए में मिलेगा। साथ ही महिलाओं के लिए सरकारी बसों में मुफ्त सफर की व्यवस्था की जाएगी। राज्य के हर नागरिक को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे।
बीजेपी, बीआरएस और एमआईएमआईएम अलग नहीं, एक पार्टी है
राजनीति में बहुत जरूरी होता है कि हमें मालूम हो हम किससे लड़ रहे हैं। तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी सिर्फ बीआरएस से नहीं लड़ रही, बल्कि हम बीआरएस, भाजपा, एआईएमआईएम से लड़ रही है। ये पार्टियां खुद को अलग बताती हैं, लेकिन असल में एक हैं। बीजेपी को जब भी जरूरत पड़ती है, बीआरएस ने उसका साथ दिया है। किसानों के बिल का मामला हो या जीएसटी का।
हमने तेलंगाना को स्टेटहुड दिया
सोनिया गांधी जो कहती हैं वो पूरा करती हैं। 2004 में सोनिया गांधी ने कहा था कि तेलंगाना के बारे में हम सोचेंगे और उन्होंने जो कहा वो करके दिखा दिया। आपका जो सपना था, तेलंगाना राज्य का सपना, वो सोनिया जी ने पूरा किया। बीआरएस को हम बीजेपी रिश्तेदार समिति कहते हैं। पूरा का पूरा फायदा सीएम के परिवार को मिलता है। हमने तेलंगाना को स्टेटहुड केसीआर के परिवार के फायदे के लिए नहीं दिया था, बल्कि गरीबों के लिए, मजदूरों के लिए दिया था।
सोनिया गांधी ने भी गारंटियां पूरी करने का वादा किया
सोनिया गांधी ने भी संबोधन के दौरान राज्य की जनता को सरकार बनने पर यही गारंटियां पूरी करने का वादा किया। इसके अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी जनसभा को संबोधित किया। अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने ही तेलंगाना को अलग राज्य का दर्जा दिलाया। वहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री वोट लेने के लिए झूठ बोलते हैं। पीएम मोदी ने चुनाव से पहले सबसे खाते में 15 लाख रुपए देने का वादा किया था, क्या आपके खाते में रुपए आए।
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग 14 सूत्रीय प्रस्ताव पास किया गया
इससे पहले यहां कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग हुई। इस दौरान 14 सूत्रीय प्रस्ताव पास किया गया। इसमें भरोसा जताया गया है कि पार्टी साल के अंत में 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में बहुमत हासिल कर लेगी। साल के अंत में राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में चुनाव होने हैं। न्यूज एजेंसी के हवाले से बताया कि मीटिंग में चुनावी राज्यों के अध्यक्षों ने भी प्रेजेंटेशन दिया। इसमें चुनावी रणनीति, प्रचार और तैयारियों के बारे में बताया गया। प्रस्ताव में कहा गया है कि देश की जनता बदलाव चाहती है और कांग्रेस आने वाले चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है। पार्टी कानून-व्यवस्था, स्वतंत्रता, सामाजिक-आर्थिक और समानता को लेकर जनता की उम्मीदों को पूरा करेगी।
ये आराम से बैठने का वक्त नहींः खड़गे
मीटिंग के दूसरे दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस नेताओं को चुनाव के लिए तैयार रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि ये आराम से बैठने का समय नहीं है। दिन-रात मेहनत करनी होगी। जहां हमारी राज्य सरकारें हैं, उनके अच्छे कामों को प्रचारित करना होगा। सोनिया गांधी ने कांग्रेस नेताओं को मीडिया से दूर रहने की सलाह दी है। उन्होंने पार्टी के लोगों से कोई भी ऐसी टिप्पणी करने से बचने को कहा है, जिससे कांग्रेस को नुकसान पहुंचे। दो दिवसीय सीडब्ल्यूसी की बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और छ्त्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल समेत कई नेता शामिल हुए।