Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार

मुंबई। शेयर बाजार में आज यानी गुरुवार (19 अक्टूबर) को गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स 247 अंक फिसलकर 65,629 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 46 अंक की गिरावट रही, यह 19,624 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में गिरावट और 10 में तेजी रही।

मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स फ्लैट बंद हुए। ऑटो और FMCG शेयरों में खरीदारी रही जबकि मेटल, एनर्जी, रियल्टी इंडेक्स गिरावट में बंद हुआ। फार्मा, बैंकिंग और इंफ्रा शेयरों पर भी दबाव रहा। वहीं रुपया डॉलर के मुकाबले 4 पैसे मजबूत होकर 83.24 रुपए पर बंद हुआ।

पीवीआर-आईनॉक्स को दूसरी तिमाही में 166 करोड़ का मुनाफा
मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर-आईनॉक्स लिमिटेड ने दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर-Q2FY24) के नतीजे घोषित किए हैं। जुलाई-सितंबर तिमाही में पीवीआर-आईनॉक्स ने 166.3 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। वहीं रेवेन्यू तिमाही आधार (QoQ) पर 53.3% बढ़कर रिकॉर्ड 2,000 करोड़ रुपए रहा। पिछली तिमाही में यह 1,305 करोड़ रुपए रहा था। PVR Inox को जवान, जेलर और गदर 2 जैसी फिल्मों की सफलता के कारण दूसरी तिमाही में यह मुनाफा हुआ है। हालांकि, पहली तिमाही (अप्रैल-जून) यानी Q1FY24 में कंपनी को 82 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।