मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर आयुष्मान खुराना ने तमाम फिल्मों में काम किया है और अपनी एक्टिंग से लोगों का ध्यान खींचा है। आयुष्मान खुराना अपनी अदाकारी के साथ ही गायकी में भी माहिर हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले आयुष्मान खुराना के सिंगिंग वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। अब आयुष्मान खुराना के लाइव कॉन्सर्ट का वीडियो सामने आया है और इस कॉन्सर्ट के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा किया कि लोग इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि आयुष्मान खुराना का लेटेस्ट वीडियो क्यों चर्चा का विषय बना हुआ है।
आयुष्मान खुराना का वीडियो हुआ वायरल
आयुष्मान खुराना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। दरअसल, आयुष्मान खुराना दिल्ली में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान गाना गा रहे थे। आयुष्मान खुराना ने अपने फैंस के बीच गाना गाने के दौरान अचानक से 'मोये मोये' ट्रेंड फॉलो किया। इसके बाद आयुष्मान खुराना ने मजाकिया लहजे में कहते हैं, 'ट्रेंड बनाने के लिए नहीं, गाना गाने के लिए आए हैं यहां पर।' इस तरह से आयुष्मान खुराना का नाभ भी 'मोये मोये' ट्रेंड रील्स में शामिल हो गया है। आयुष्मान खुराना के वायरल वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, 'भाई तुमसे ये उम्मीद नहीं थी।' एक यूजर ने लिखा है, 'बस ये नहीं करना था यार।' एक यूजर ने लिखा है, 'ये यार इसको बंद करो। मोये मोये।' एक यूजर ने लिखा है, 'ये क्या सुना दिया।