मुंबई। शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अपनी डेब्यू फिल्म 'द आर्चीज' को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई है। सुहाना खान की ये फिल्म 7 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। सुहाना खान और उनके-को-स्टार्स फिल्म 'द आर्चीज' के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी बीच सुहाना खान ने एक इंटरव्यू के दौरान आलिया भट्ट के नेशनल अवॉर्ड लेने के दौरान शादी की साड़ी पहनने को लेकर बयान दिया है। इसके बाद सुहाना खान को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। आइए जानते हैं कि सुहाना खान ने आखिर ऐसी क्या बात कह दी जो लोगों ने उन्हें निशाने पर ले लिया है।
सुहाना खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सुहाना खान कह रही हैं, 'आलिया भट्ट ने नेशनल अवॉर्ड लेने के दौरान अपनी शादी की साड़ी पहनी थी जो तारीफ की बात है। मुझे लगा कि ये सभी के लिए अविश्वसनीय और एक बहुत जरूरी मैसेज था। अगर आलिया भट्ट अपनी शादी की साड़ी दोबारा पहन सकती हैं तो हम भी किसी पार्टी के लिए एक आउटफिट दोबारा पहन सकते हैं। हमें नहीं ड्रेस खरीदने की जरूरत नहीं है। हमे एहसास नहीं है लेकिन नए कपड़े बनाने से कचरा पैदा होता है जो हमारे पर्यावरण पर असर डालता है इसलिए ये बहुत महत्वपूर्ण है। इसके बाद लोगों ने सुहाना खान को ट्रोल करना शुरू कर दिया।