Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 10 टीमों के पास 262 करोड़ का फंड
0 रचिन-स्टार्क, कमिंस समेत 10 प्लेयर्स पर निगाहें

मुंबई/बेंगलुरु। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) अगले साल 23 मार्च को शुरू होगा। इसके लिए 10 टीमें 19 दिसंबर को खिलाड़ियों की खरीदी करेंगी। आईपीएल ऑक्शन मंगलवार यानी 19 दिसंबर को दुबई में दोपहर 1:00 बजे शुरू होगा। इस बार 333 प्लेयर्स पर बोली लगेगी। हालांकि, इनमें से अधिकतम 77 खिलाड़ी ही खरीदे जा सकेंगे। इनमें 30 स्लॉट विदेशी प्लेयर्स के लिए हैं।

इस बार के ऑक्शन में 10 टीमों के पास 262.95 करोड़ रुपए बचे हुए हैं। इनमें गुजरात, हैदराबाद, कोलकाता और चेन्नई 30 करोड़ रुपए से ज्यादा लेकर ऑक्शन में उतरेंगी। आसार हैं कि इन्हीं में से किसी एक टीम में आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा प्लेयर भी शामिल हो सकता है, जिसकी कीमत 20 करोड़ रुपए के पार जा सकती है।

रचिन रवींद्र: वनडे वर्ल्ड कप में 3 सेंचुरी जमाई, लेफ्ट आर्म स्पिनर भी
न्यूजीलैंड के लेफ्ट हैंड बैटिंग ऑलराउंडर रचिन रवींद्र ने वनडे वर्ल्ड कप में प्रभावित किया। उन्होंने 3 शतक के दम पर 578 रन बनाए। 24 साल के रचिन ने भारत में 64.22 की औसत से स्पिन और पेस दोनों के खिलाफ खूब रन बनाए। टॉप ऑर्डर में बैटिंग के साथ रचिन लेफ्ट आर्म स्पिन भी फेंक लेते हैं। रचिन ने न्यूजीलैंड के लिए 18 टी-20 इंटरनेशनल में करीब 118 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। वह पहली बार आईपीएल ऑक्शन में उतरेंगे। टी-20 करियर के 53 मैचों में उन्होंने करीब 123 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। रचिन का नाम ऑक्शन के सेट-2 में है। कीवी ऑलराउंडर ने अपनी बेस प्राइस महज 50 लाख रुपए रखी है। आईपीएल में सभी टीमों को ऑलराउंडर की जरूरत है। गुजरात, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई, पंजाब और दिल्ली के पास 29 करोड़ से ज्यादा रुपए का फंड है। इन्हीं में से कोई टीम रचिन को खरीद सकती है।

ट्रैविस हेड: एग्रेसिव बैटर, अटैकिंग शॉट्स खेलते हैं, बड़े मैच के खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ट्रैविस हेड ने वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में 137 रन बनाकर भारत से ट्रॉफी छीनी। उन्होंने टूर्नामेंट के 6 ही मैचों में 2 सेंचुरी लगाकर 329 रन बना दिए। उनका स्ट्राइक रेट भी 127 से ज्यादा का रहा। लेफ्ट हैंड बैटिंग के साथ हेड राइट आर्म ऑफ स्पिन भी फेंक लेते हैं। 23 टी-20 में उन्होंने 146 के स्ट्राइक रेट से 554 रन बनाए हैं। 10 आईपीएल मैचों में उनके नाम 138.51 के स्ट्राइक रेट से 205 रन हैं, वह आखिरी बार 2017 में आरसीबी का हिस्सा थे। हेड का नाम ऑक्शन के सेट-1 में है। उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है। आईपीएल में एसआरएच, केकेआर, जीटी और डीसी को टॉप ऑर्डर बैटर की जरूरत हैं। चारों ही टीमों के पास 28 करोड़ रुपए से ज्यादा का पर्स है, ऐसे में हेड की कीमत भी 10 से 15 करोड़ तक जा सकती है।