
0 56 की उम्र में कर रहे दूसरी शादी
0 सलमान समेत फैमिली मेंबर्स पहुंचे
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर और फिल्ममेकर अरबाज खान एक बार फिर से शादी करने जा रहे हैं। 56 साल के अरबाज की दुल्हन मेकअप आर्टिस्ट शुरा खान बनने जा रही हैं। दोनों की इंटीमेंट निकाह सेरेमनी अरबाज की बहन अर्पिता खान के घर पर जारी है।
पैरेंट्स और भाई सलमान-सोहेल भी पहुंचे अर्पिता के घर
इस शादी में सिर्फ अरबाज के करीबी और फैमिली मेंबर्स ही शामिल होंगे। अरबाज के अलावा उनके पैरेंट्स सलीम और सलमा खान, हेलेन, भाई सलमान और सोहेल खान, बहन अलवीरा खान अग्निहोत्री और यूलिया वंतूर के अलावा एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित भी अर्पिता के घर पहुंचे हैं। सुनने में आया है कि सिंगर हर्षदीप कौर भी इस निकाह में परफॉर्म कर रही हैं।
मीडिया ने शादी पर सवाल किया तो शर्मा गए थे अरबाज
इससे पहले अरबाज शनिवार शाम को मुंबई पुलिस के कार्यक्रम उमंग में शामिल हुए थे। इवेंट में जब एक्टर पैपराजी को पोज दे रहे थे तब पैप्स ने उनसे मजाक करते हुए शादी पर सवाल करते हुए पूछा था कि सर कल किधर आना है? इतना सुनकर अरबाज शर्मा गए थे। उन्होंने पैपराजी को चुप रहने का इशारा किया था।
जानिए कौन हैं शुरा खान?
शुरा बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा की पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट हैं। अरबाज से उनकी मुलाकात अपकमिंग फिल्म ‘पटना शुक्ला’ के सेट पर हुई है। दोनों एक दूसरे को लेकर काफी सीरियस थे और जल्द शादी करना चाहते थे।
सलमान ने मलाइका को भेजा क्रिसमस गिफ्ट
दूसरी तरफ सलमान खान ने भाई अरबाज की एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा को क्रिसमस गिफ्ट भेजा है। मलाइका ने अपनी इंस्टा स्टोरीज में एक वीडियो शेयर करते हुए यह जानकारी दी है। इसमें देखा जा सकता है कि सलमान की टीम की तरफ से उन्हें बीइंग ह्यूमन गिफ्ट पैक दिया गया है।
हाल ही में जॉर्जिया से हुआ है ब्रेक-अप
अरबाज अब तक मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे थे। हालांकि, 4 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद कुछ वक्त पहले ही दोनों का ब्रेक अप हुआ है। इसकी पुष्टी जॉर्जिया भी अपने कई इंटरव्यूज में कर चुकी हैं। ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में जॉर्जिया ने कहा था कि मैं और अरबाज इस बात को जानते थे कि हम साथ रहने के लिए नहीं बने हैं। इसके अलावा मेरी अपनी एक अलग पहचान है। मैं नहीं चाहती थी कि लोग मुझे अरबाज की गर्लफ्रेंड के रूप में पहचानें।