Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए सैका इशाक, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप और टिटास साधु को पहली बार भारतीय महिला टीम में शामिल किया गया है।

चयनकर्ताओं ने सैका इशाक, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप और टिटास साधु को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28 दिसंबर से मुंबई में शुरू होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय महिला टीम में शामिल किया है। जुलाई में बंगलादेश दौरे से चूकने के बाद रेणुका सिंह और ऋचा घोष भी एकदिवसीय टीम में वापसी हुई है।

भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन एकदिवसीय और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलेगी। पहला एकदिवसीय मुकाबला 28 दिसंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। हरमनप्रीत कौर को दोनों टीम का कप्तान बनाया गया है जबकि स्मृति मंधाना उप कप्तान होगी। भारत द्वारा हाल ही में घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज हारने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के होने वाली तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

एकदिवसीय टीम में बदलाव मुख्य रूप से गेंदबाजी आक्रमण और ऑलराउंडरों स्तर पर किये है। प्रिया पुनिया, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी, बी अनुषा, मेघना सिंह, राशि कनौजिया और मोनिका पटेल को टीम से बाहर किया गया है। सभी एकदिवसीय मुकाबले वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे तथा टी-20 मुकबाले नवी मुंबई का डीवाई पाटिल स्टेडियम में होंगे।

एकदिवसीय और टी-20 टीमें इस प्रकार है 
एकदिवसीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर,सैका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, टिटास साधु, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा और हरलीन देयोल।
.......................
टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, सैका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, टिटास साधु, पूजा वस्त्राकर, कनिका आहूजा और मिन्नू मणि।