
0 कैप्शन में भाईजान को कहा- 'लव यू मामू'
मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर सलमान खान आज यानी 27 दिसंबर को अपना 58वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। सलमान खान की बर्थडे पार्टी की एक बाद एक वीडियो और फोटोज वायरल हो रही हैं। सलमान खान की बर्थडे पार्टी में कई स्टार्स भी नजर आए। अब बॉलीवुड स्टार्स सलमान खान सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बर्थडे विश करते हुए नजर आ रहे हैं। अभी हाल ही में फिल्म 'एनिमल' से धमाल मचाने वाले एक्टर बॉबी देओल ने इंस्टाग्राम पर सलमान खान के साथ अपनी तस्वीर शेयर की हैं। सलमान खान और बॉबी देओल की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
बॉबी देओल ने सलमान खान को किया किस
बॉबी देओल ने सलमान खान को बर्थडे विश करते हुए एक पोस्ट शेयर की है। बॉबी देओल की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। बॉबी देओल ने पोस्ट में सलमान खान की बर्थडे पार्टी की दो फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में बॉबी देओल सलमान खान को किस करते हुए नजर आ रहे हैं। तो दूसरी तस्वीर में सलमान खान अपनी स्माइल से फैंस का दिल लूट रहे हैं। बॉबी देओल द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों के साथ-साथ कैप्शन भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। बॉबी देओल ने कैप्शन में लिखा 'लव यू मामू'। तो चलिए देखते है बॉबी देओल की ये वायरल पोस्ट।