
0 एक्शन मोड में दिखेंगे रोमांस के बादशाह?
मुंबई। 2023 में अपनी तीन तीन फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर कब्जा करने के बाद अब शाहरुख खान ने 2024 के लिए भी अपनी बुकिंग की तैयारी कर ली है। जी हां, अभी डंकी सिनेमाघरों से उतरी भी नहीं थी कि अगले साल के लिए किंग खान की अपकमिंग फिल्में सुर्खियां बटोरने लगी हैं। बताया जा रहा है कि शाहरुख फेमस फ्रैंचाइजी के सीक्वल धूम 4 में नजर आएंगे? इसको लेकर अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट होनी बाकी है।
शाहरुख खान ने साल 2023 में अपने अनोखे और अलग अंदाज से लोगों को खूब इंप्रेस किया। रोमांस के बादशाह माने जाने वाले किंग खान ने इस साल अपनी फिल्मों में एक्शन पर ज्यादा फोकस किया। जिसका नतीजा ये हुआ कि अब उन्हें 2024 के लिए भी बड़े ऑफर्स आने लगे हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं फेमस फ्रैंचाइजी धूम 4 की. ऐसी खबरें आ रही हैं कि ऋतिक और जॉन के बाद अब फिल्म धूम के चौथे सीक्वल में शाहरुख की एंट्री होने वाली है?
जनवरी 2023 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म पठान में वो एक्शन करते नजर आए थे। हालांकि, इसके पहले भी उन्होंने अपनी फिल्मों में थोड़े बहुत एक्शन किए हैं लेकिन पठान एक पावर पैक एक्शन फिल्म थी। अब धूम 4 को लेकर बज बना हुआ है कि किंग खान इस फिल्म में एक्शन मोड में नजर आने वाले हैं। हालांकि, इसपर अभी किसी तरह की कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है, लेकिन सोशल मीडिया पर जोरो शोरों से इसपर रिएक्शन्स आ रहे हैं।