Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 रवि शास्त्री को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

हैदराबाद। शुभमन गिल और दीप्ति शर्मा भारत के बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए हैं, जबकि दिग्गज बल्लेबाज रवि शास्त्री को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया है।

मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। 2019 के बाद पहली बार बोर्ड ने खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया है। हैदराबाद में आयोजित समारोह में भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी भी मौजूद रहे। खिलाड़ियों के साथ टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ भी पहुंचे।

गिल, शमी, अश्विन और बुमराह सम्मानित
शुभमन गिल को साल 2023 के लिए भारत का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। मोहम्मद शमी को 2019-20, रविचंद्रन अश्विन को 2020-21 और जसप्रीत बुमराह को 2021-22 के लिए यह अवॉर्ड दिया गया।

विमेंस कैटेगरी में दीप्ति शर्मा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
विमेंस कैटेगरी में दीप्ति शर्मा को 2023 की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गईं। 2020 से 2022 के लिए इस अवॉर्ड को एक कर दिया गया। स्मृति मंधाना 2020-22 के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुनी गईं। वहीं, 2019-20 के लिए दीप्ति शर्मा को पुरस्कार मिला।

फारूक इंजीनियर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
1983 में भारत की वर्ल्ड चैंपियन टीम के सदस्य रवि शास्त्री और फारुख इंजीनियर को कर्नल सीएके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया। उन्होंने भारत के लिए 46 टेस्ट और पांच वनडे खेले। 1961 से 1975 के बीच उन्होंने टेस्ट में 2611 रन बनाए। इस दौरान दो शतक और 16 अर्धशतक लगाए।

दीप्ति शर्मा (दाएं) विमेंस बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेट ऑफ ईयर चुनी गईं।

रवि शास्त्री भारत के लिए पहला वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे, जबकि फारुख इंजीनियर ने भारत के लिए 1961 से 1975 के बीच 2611 टेस्ट रन बनाए।