Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 घायल जवानों को रायपुर लाया जा रहा
0 2021 में यहां 23 जवान शहीद हुए थे

बीजापुर। प्रदेश के बीजापुर जिले के टेकलगुड़ेम में मंगलवार को नक्सलियों ने सर्चिंग पर निकले कोबरा-एसटीएफ-डीआरजी टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में 3 जवान शहीद हो गए, जबकि 14 जवान घायल हुए हैं। घायलों को चॉपर से पहले जगदलपुर लाया गया। फिर यहां से उन्हें रायपुर ले जाया जा रहा है। टेकलगुड़ेम में ही साल 2021 में हुए नक्सली हमले में 23 जवान शहीद हुए थे।

मंगलवार को जोनागुड़ा-अलीगुड़ा क्षेत्र में कोबरा-एसटीएफ-डीआरजी की टीम सर्चिंग कर रही थी। दोपहर 3 से 4 बजे के बीच घात लगाए नक्सलियों ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान सुरक्षाबलों ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। फोर्स को भारी पड़ता देख माओवादी जंगल की आड़ लेकर भागने में कामयाब हो गए। घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

शहीद जवानों के नाम
देवन सी आरक्षक 201 कोबरा, पवन कुमार आरक्षक 201 कोबरा व  आरक्षक लाम्बधर सिन्हा 150 सीआरपीएफ शामिल है। 

घायल जवानों के नाम
ओमप्रकाश- कोबरा बटालियन C-201
हरेंद्र सिंह- कोबरा बटालियन C-201
खड़ेकर रामदास- कोबरा बटालियन C-201
गोपीनाथ बासू भातरी- कोबरा बटालियन C-201
टी मधुकुमार - कोबरा बटालियन B-201
मलकीत सिंह- कोबरा बटालियन B-201
सिपाही लांबा- कोबरा बटालियन B-150
राजेश पंचाल- कोबरा बटालियन C-201
मनोज नाथ- कोबरा बटालियन C-201
मो. इरफान- कोबरा बटालियन C-201
ई. वंकेश- कोबरा बटालियन C-201
विकास कुमार- कोबरा बटालियन C-201
अविनाश शर्मा- कोबरा बटालियन B-201
पुलिस कैंप ओपनिंग के दिन अटैक

3 साल पहले 23 जवान हुए थे शहीद
बीजापुर जिले के टेकलगुड़ेम में ही 2021 में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 23 जवान शहीद हुए थे और 35 से ज्यादा घायल हुए थे। नक्सलियों ने अपने टीसीओसी के दौरान वारदात को अंजाम दिया था। 3 अप्रैल 2021 को बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र के टेकलगुड़ेम में हुई मुठभेड़ में 350 से 400 नक्सली शामिल थे। इनमें माओवादियों के बड़े कैडर्स के लीडर भी मौजूद थे। जवानों पर भारी मात्रा में बीजीएल (बैरल ग्रेनेड लॉन्चर) दागा गया था। हमले के बाद नक्सली डीआरजी, सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन के जवानों से हथियार भी लूट कर ले गए थे। कोबरा के एक जवान राकेश्वर सिंह मन्हास का अपहरण भी किया गया था।

tranding
tranding
tranding