Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 इसके लिए 6 मार्च तक बोली लगा सकेंगे, मिनिमम 14,400 करने होंगे निवेश

मुंबई। आरके स्वामी लिमिटेड का आईपीओ सोमवार को यानी 4 मार्च से रिटेल निवेशकों के लिए ओपन हो गया है। रिटेल निवेशक इस आईपीओ में 6 मार्च तक बोली लगा सकेंगे। 12 मार्च को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर लिस्ट होंगे।

कंपनी आईपीओ के जरिए 423.56 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी 173 करोड़ के 6,006,944 फ्रेश शेयर इश्यू करेगी, जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल के जरिए 250.56 करोड़ के 8,700,000 शेयर बेचेंगे।

मैक्सिमम 650 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं रिटेल निवेशक
आरके स्वामी लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹270-288 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 50 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप आईपीओ के अपर प्राइज बैंड ₹288 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए₹14,400 इन्वेस्ट करने होंगे। वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 650 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से 187,200 खर्च करने होंगे।

ग्रे मार्केट में आरके स्वामी लिमिटेड का प्रीमियम 19.1%
आईपीओ ओपन होने के पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 19.1% यानी ₹55 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ऐसे में अपर प्राइस बैंड ₹288 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग₹343 पर हो सकती है। हालांकि, यह केवल अनुमान होता है, शेयर की लिस्टिंग की प्राइस ग्रे मार्केट की प्राइस से काफी अलग होती है।