0 आईटी को छोड़ सभी सेक्टर में तेजी रही
मुंबई। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी 22 मार्च को शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार देखने को मिला। सेंसेक्स 190 अंक की तेजी के साथ 72,831 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 84 अंक की तेजी रही, ये 22,096 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट देखने को मिल रही है।
आईटी को छोड़कर सभी सेक्टर में तेजी रही
एनएसई के सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी आईटी को छोड़कर सभी में तेजी देखने को मिली। आईटी सेक्टर में 2.33% की गिरावट रही। वहीं, निफ्टी रियल्टी 1.76%, निफ्टी हेल्थकेयर में 1.27%, निफ्टी ऑटो में 1.67%, निफ्टी फार्मा में 1.25% और निफ्टी मीडिया में 1.25% की तेजी रही।
कल बाजार में रही थी तेजी
इससे पहले कल यानी 21 मार्च को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 539 अंक की तेजी के साथ 72,641 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में भी 172 अंक की बढ़त रही, ये 22,011 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में तेजी और 4 में गिरावट देखने को मिली थी।