मुंबई। बॉलीवुड स्टार आमिर खान काफी समय से बड़े पर्दे से दूर चल रहे है। फिल्म लाल सिंह चड्ढा में वो आखिरी बार में नजर आए थे, जिसे लोगों ने बिल्कुल भी पसंद नहीं किया था। इस मूवी के फ्लॉप होने के बाद आमिर खान ने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया है।
रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं और उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में है। अब हाल ही में आमिर खान ने अपनी मूवी सरफरोश के दूसरे पार्ट के बारे में बात की है। इस दौरान आमिर खान ने ये ऐलान कर दिया है कि सरफरोश 2 पर वो जल्द ही काम कर सकते हैं।
एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के जाने माने एक्टर आमिर खान इन दिनों सुर्खियों में हैं। ‘सरफरोश’ की रिलीज के 25 साल पूरे होने के मौके पर आमिर खान ने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। आमिर खान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मेरा ये कहना है कि सरफरोश 2 बननी चाहिए। हम सही कहानी की तलाश कर रहे हैं।अगर सब कुछ सही बैठता है तो मैथ्यू आपको इसके लिए फिर से तैयार रहना पड़ेगा।
बता दें कि आमिर खान के इस बयान से लोग ये अंदाजा लगा रहे हैं कि वो जल्द ही इस मूवी पर काम शुरू करने वाले हैं।