मुंबई। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म 'रामायण' जब से अनाउंस हुई थी तब से चर्चा में बनी हुई है। नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म के सेट से बीते दिनों तमाम तस्वीरें लीक हुईं जिन्होंने फैंस को काफी एक्साइटेड कर दिया। अब फिल्म 'रामायण' को लेकर आ रही खबर फैंस को निराश कर सकती है। दरअसल, रणबीर कपूर की ये फिल्म कानूनी पचड़े में फंसती नजर आ रही है। लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि फिल्म 'रामायण' का अल्लू मंटेना मीडिया वेंचर्स एलएलपी और प्राइम फोकस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के बीच अधिकारों को लेकर विवाद है।
फिल्म 'रामायण' को लेकर है ये विवाद
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अल्लू मंटेना मीडिया वेंचर्स एलएलपी और प्राइम फोकस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड फिल्म 'रामायण' के टाइटल के अधिकारों पर विवाद कर रहे हैं। दोनों ने अप्रैल, 2024 में इसके लिए बातचीत शुरू की थी लेकिन कहा जा रहा है कि इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स को लेकर बातचीत फेल रही है, क्योंकि पेमेंट को पूरा नहीं किया गया। अल्लू मंटेना मीडिया वेंचर्स एलएलपी का दावा कि फिल्म 'रामायण' के राइट्स उनके पास बने रहेंगे और प्राइम फोकस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड या किसी भी दूसरे संस्थान द्वारा स्क्रिप्ट या मटेरियल को कोई भी इस्तेमाल उनके कॉपीराइट का उल्लंघन होगा। प्राइम फोकस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का फिल्म 'रामायण' मटेरियल में कोई अधिकार या स्वामित्व वहीं है। अल्लू मंटेना मीडिया वेंचर्स एलएलपी ने जरूरत पड़ने पर अपने अधिकारों की रक्षा के लिए कानूनी कार्रवाई करने की भी बात कही है।