Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 कहा-कोई भी ताकत इस कानून को लागू होने से रोक नहीं सकती, ये मेरी गारंटी

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (28 मई) को पश्चिम बंगाल के बारासात में चुनावी रैली की। उन्होंने कहा कि तुष्टीकरण की राजनीति के कारण टीएमसी ने सीएए के खिलाफ झूठ फैलाया है, लेकिन आज पूरा देश देख रहा है कि सैकड़ों शरणार्थियों को नागरिकता मिल गई है। ये नागरिकता देश का संविधान दे रहा है।

मोदी ने कहा कि मैं आपको एक और गारंटी दूंगा कि टीएमसी तो क्या, दुनिया की कोई भी ताकत सीएए लागू होने से नहीं रोक सकती। शाम को पीएम कोलकाता पहुंचे। यहां उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए और रोड शो किया।

टीएमसी ने संतों को गाली दे रही
टीएमसी से सच बर्दाश्त नहीं होता। जो कोई भी टीएमसी के गुनाह सामने लाता है, टीएमसी उनको टारगेट करती है। आपने भी देखा है कि टीएमसी के विधायक ने साफ-साफ कहा कि हिंदुओं को भगीरथी में बहा देंगे। इस पर बंगाल के संतों ने टीएमसी को गलती सुधारने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने हमारे संत समाज को ही गालियां देनी शुरू कर दी।

बंगाल सरकार ने न्यायपालिका का गला घोंटा
कलकत्ता हाईकोर्ट ने 77 मुसलमान जातियों को ओबीसी घोषित करना गैरकानूनी और असंवैधानिक करार दिया। इस फैसले के बाद टीएमसी की सीएम का रवैया हैरान करने वाला है। यहां के जजों की नीयत पर और हमारी न्याय व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं। मैं टीएमसी वालों से पूछना चाहता हूं कि अब जजों के पीछे भी अपने गुंडे छोड़ दोगे क्या? पूरा देश देख रहा है कि टीएमसी ने कैसे ज्यूडिशियरी का गला घोंट दिया है।

टीएमसी के लिए सिर्फ तुष्टीकरण जरूरी
टीएमसी और इंडी गठबंधन को आपके विकास से कोई मतलब नहीं है। इनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है अपने वोटबैंक का तुष्टीकरण। ये जो देश में रात-दिन संविधान-संविधान और तानाशाही-तानाशाही चिल्लाने वालों की जमात है, ये अगर पश्चिम बंगाल में क्या हो रहा है वो देखेंगे तो इनकी बोलती बंद हो जाएगी।

बंगाल को पहले कांग्रेस-लेफ्ट ने लूटा, अब ममता सरकार लूट रही
आजादी के पहले एक समय वो भी था जब बंगाल लाखों देशवासियों को रोजगार देता था। आज बंगाल में ज्यादातर फैक्ट्रियां बंद हैं, यहां से नौजवान पलायन करने के लिए मजबूर है। बंगाल का ये हाल किसने किया? पहले बंगाल को कांग्रेस ने लूटा, फिर लेफ्ट ने लूटा और अब टीएमसी दोनों हाथों से लूट रही है।

बंगाल कह रहा-फिर मोदी सरकार
टीएमसी ने पश्चिम बंगाल को धोखा दिया है। उन्होंने लाखों ओबीसी युवाओं का हक रातों-रात वोट जिहादियों को दे दिया। लेकिन अब टीएमसी का खेल खत्म हो गया है। अब बंगाल कह रहा है-फिर एक बार, मोदी सरकार।