Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

देवरिया। लोकसभा चुनाव में आखिरी चरण की वोटिंग 1 जून को है। लिहाजा चुनाव प्रचार भी आखिरी दौर का चल रहा है। राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के देवरिया में सभा को संबोधित किया। राहुल ने कहा कि आपने पीएम मोदी के वो चमचे वाले इंटरव्यू देखे हैं। इसमें मोदी जी के सामने 4-5 चमचे बैठते हैं और सवाल पूछते हैं। क्या आपने ये इंटरव्यू देखे हैं। अखिलेश यादव से इंटरव्यू करते हैं तो उल्टे-सीधे सवाल किए जाते हैं।

राहुल ने कहा कि ये लोग (इंटरव्यू लेने वाले) मोदी जी से सवाल पूछते हैं कि आप आम कैसे खाते हैं? मोदी जी, आप आम छीलकर खाते हैं या काटकर खाते हैं? मोदी जी, आप आम को खाने से पहले उसे धोते हैं? मोदी जी जवाब देते हैं- ओ चमचो, नरेंद्र मोदी कुछ नहीं करता, सबकुछ अपने आप होता है। नरेंद्र मोदी को धरती पर परमात्मा ने भेजा है। बाकी सब लोग बायोलॉजिकल हैं यानी माता-पिता से पैदा हुए हैं। नरेंद्र मोदी बायोलॉजिकल नहीं हैं। नरेंद्र मोदी जी ऊपर से टपककर आए हैं। उनको परमात्मा ने हिंदुस्तान भेजा है परमात्मा का काम करने के लिए। परमात्मा ने उनको अडाणी-अंबानी की मदद करने के लिए भेजा है, लेकिन परमात्मा ने उन्हें किसान, मजदूर की मदद के लिए नहीं भेजा। जाति जनगणना करवाने के लिए नहीं भेजा।

कांग्रेस नेता ने कहा कि अजीब सी बात है कि अगर मोदी जी को सचमुच में परमात्मा ने भेजा होता तो वे कहते कि हिंदुस्तान के सबसे कमजोर लोगों की मदद करो। किसानों-मजदूरों की मदद करो। गरीबों की मदद करो। नरेंद्र मोदी के परमात्मा ने कहा कि अडाणी की मदद करो, हिंदुस्तान के सारे एयरपोर्ट्स अडाणी को दे दो। हिंदुस्तान के सारे पावर प्लांट्स अडाणी को दे दो। रेलवे अडाणी को दे दो। अडाणी-अंबानी का 16 लाख करोड़ का कर्ज माफ कर दो। ये नरेंद्र मोदी के परमात्मा हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कथित तौर पर एक इंटरव्यू् के दौरान कहा था कि जब मेरी मां जिंदा थीं तो मुझे लगता था कि मैं बायोलॉजिकल रूप से पैदा हुआ हूं। उनके निधन के बाद जब मैं अपने अनुभवों को देखता हूं तो मुझे यकीन हो जाता है कि मुझे भगवान ने ही भेजा है। यह शक्ति मेरे शरीर से नहीं है। यह मुझे भगवान ने दी है। इसलिए भगवान ने मुझे ऐसा करने की क्षमता, शक्ति, शुद्ध हृदय और प्रेरणा भी दी है। मैं कुछ नहीं बल्कि भगवान द्वारा भेजा गया एक उपकरण हूं। मुझे एक दैवीय मिशन को यहां पर पूरा करने के लिए भेजा गया है।