Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 9.26 लाख करोड़ की नेटवर्थ, लेकिन दुनिया में 11वें नंबर पर
नई दिल्ली। अडाणी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडाणी एक बार फिर ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में भारत के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया है। अडाणी ग्रुप के शेयरों में आई तेजी के कारण वह 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं अंबानी एक पायदान नीचे 12वें स्थान पर हैं। गौतम अडाणी की नेटवर्थ इस साल 26.8 बिलियन डॉलर (करीब 2.23 लाख करोड़ रुपए) बढ़कर 111 बिलियन डॉलर (करीब 9.26 लाख करोड़ रुपए) पहुंच गई है। वहीं मुकेश अंबानी की नेटवर्थ इस साल 12.7 बिलियन (करीब 1.05 लाख करोड़ रुपए) बढ़कर 109 बिलियन डॉलर (करीब 9.09 लाख करोड़ रुपए) हो गई है।

बर्नार्ड अरनॉल्ट दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी
फ्रांसीसी अरबपति और लुई वितॉ मोएट हेनेसी (एलवीएचएम) के सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट 16.93 लाख करोड़ रुपए की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी हैं। उनके बाद इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला के सीईओ इलॉन मस्क 16.93 लाख करोड़ रुपए की नेटवर्थ के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वहीं, अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस 16.60 लाख करोड़ रुपए की नेटवर्थ के साथ तीसरे और मेटा के फाउंडर चौथे नंबर पर हैं। उनकी नेटवर्थ 13.85 लाख करोड़ रुपए है।

कल अडाणी ग्रुप के सभी शेयरों में रही थी तेजी
कल यानी 31 मई को अडाणी ग्रुप के सभी 10 शेयरों में तेजी देखने को मिली थी। अडाणी टोटल गैस के शेयर में सबसे ज्यादा 9.40% की तेजी रही। आज शनिवार की छुट्टी के कारण शेयर बाजार बंद है।

देश के सबसे बड़े प्राइवेट पोर्ट के मालिक हैं अडाणी
गौतम अडाणी की अगुआई वाला अहमदाबाद का अडाणी ग्रुप इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में प्रमुख रूप से काम करता है। यह देश के सबसे बड़े प्राइवेट पोर्ट का मालिक है और ग्लोबल कोल ट्रेडिंग में इसकी प्रमुख भूमिका है। गौतम अडाणी के ग्रुप की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज है।