Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 राष्ट्रपति ने लोकसभा भंग की

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बाद अब सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है। इसी सिलसिले में बुधवार को एनडीए की पहली बैठक पीएम आवास में शाम 4 बजे हुई। एक घंटे चली बैठक में नरेंद्र मोदी को एनडीए का नेता चुना गया। बैठक में 15 पार्टियों के 21 नेता शामिल हुए। इस बीच पीएम मोदी के इस्तीफे और कैबिनेट को भंग करने की सिफारिश के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा को भंग कर दिया।

सूत्रों के मुताबिक, एनडीए के सांसदों की 7 जून को बैठक होगी। इसके बाद शाम 5 से 7 बजे के बीच सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राष्ट्रपति के पास जाएंगे। राजनाथ सिंह, अमित शाह और जेपी नड्डा को सभी सहयोगी दलों के साथ वन-टू-वन बात करने और नई सरकार के स्वरूप पर चर्चा करने की जिम्मेदारी दी गई है।

लोकसभा चुनाव में भाजपा को 240 सीटें मिली हैं। यह बहुमत के आंकड़े (272) से 32 सीटें कम हैं। हालांकि एनडीए गठबंधन ने 292 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया। गठबंधन में चंद्रबाबू की टीडीपी 16 सीटों के साथ दूसरी और नीतीश की जेडीयू 12 सीटों के साथ तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है। दोनों ही पार्टियां इस वक्त भाजपा के लिए जरूरी हैं। इनके बिना भाजपा का सरकार बनाना मुश्किल है।

बैठक अच्छी रहीः नायडू
टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि बैठक अच्छी रही। हम एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़े तभी आज मीटिंग में शामिल हुए। आप लोगों को क्यों शक है। अगर हम गठबंधन का हिस्सा नहीं होते तो साथ मिलकर चुनाव कैसे लड़ते। हम साथ रहे, 3 पार्टियों ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा।

बैठक में ये नेता शामिल हुए
एनडीए बैठक में 15 पार्टियों के 21 नेता शामिल हुए। इनमें पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे.पी.नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, टीडीपी चीफी चंद्रबाबू नायडू, जदयू से बिहार के सीएम नीतीश कुमार, शिवसेना से महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, जेडीएस से कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी, एलजीपी से चिराग पासवान, हम पार्टी से बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, जेन सेना पार्टी से पवन कल्याण, राकांपा से सुनील तटकरे, अपना दल (एस) से अनुप्रिया पटेल, रालोद से जयन्त चौधरी, एनसीपी से प्रफुल्ल पटेल, यूपीपीएल से प्रमोद बोरो, एजीपी से अतुल बोरा, एसकेएम से इंद्रा हैंग सुब्बा, एजेएसयू से सुदेश महतो, जदयू से राजीव रंजन सिंह व
संजय झा शामिल हुए।

एनडीए के साथियों ने मंत्रालयों की लिस्ट सौंपी
सूत्रों के मुताबिक, टीडीपी ने 6 मंत्रालयों समेत स्पीकर पद की मांग की। वहीं, जेडीयू ने 3, चिराग ने 2 (एक कैबिनेट, एक स्वतंत्र प्रभार), मांझी ने एक, शिंदे ने 2 (एक कैबिनेट, एक स्वतंत्र प्रभार) मंत्रालयों की मांग की है। वहीं, जयंत ने कहा है कि हमें इलेक्शन के पहले एक मंत्री पद देने का वादा किया गया था। इसी तरह अनुप्रिया पटेल भी एक मंत्री पद चाहती हैं।

 

tranding
tranding