Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 6 घंटे 15 मिनट में 1971 करोड़ ट्रांजैक्शन और 28.55 करोड़ ट्रेड हुए

मुंबई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने बुधवार यानी 5 जून को एक कारोबारी दिन में सबसे ज्यादा ट्रांजैक्शन का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। एनएसई के सीईओ आशीष चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इस बात की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आज 6 घंटे और 15 मिनट (सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक) के एक कारोबारी दिन में 1971 करोड़ ट्रांजैक्शन और 28.55 करोड़ (280.55 मिलियन) ट्रेड हुए। यह अब तक का सबसे ज्यादा का वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

एनएसई का मुनाफा सालाना आधार पर 20% बढ़ा
एनएसई का वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में मुनाफा सालाना आधार (वित्तीय वर्ष) पर 20% बढ़कर 2,488 करोड़ हो गया है। ऑपरेशन रेवेन्यू सालाना आधार पर 34% बढ़कर 4,625 करोड़ हो गया है। ट्रेडिंग वॉल्यूम की बात करते तो कैश मार्केट ने एवरेज डेली ट्रेडिंग वॉल्यूम (एडीटीवी) 1,11,687 करोड़ दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 127% की ग्रोथ है। वहीं, इक्विटी फ्यूचर्स एडीटीवी सालाना आधार पर 60% की ग्रोथ के साथ 1,79,840 करोड़ पर पहुंच गया है। इक्विटी ऑप्शंस एडीटीवी मार्च 2024 को खत्म हुई तिमाही में 75,572 करोड़ रही, जो सालाना आधार पर 27% ज्यादा है। 

735 अंक बढ़त के साथ बंद हुआ निफ्टी
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद आज सेंसेक्स 2,303 अंक (3.20%) की तेजी के साथ 74,382 के स्तर पर बंद हुआ। कल ये 4,389 अंक गिरा था। वहीं निफ्टी में 735 अंक (3.36%) की बढ़त रही। ये 22,620.35 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 में तेजी और केवल 1 में गिरावट रही। इंडसइंड बैंक का शेयर सबसे ज्यादा 7.75% चढ़ा। टाटा स्टील, एमएंडएम, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर 4% से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुए। एलएंडटी में मामूली गिरावट रही।

ऑटो, मेटल, एफएमसीजी और प्राइवेट बैंक शेयर चढ़े
आज के कारोबार में ऑटो, मेटल, एफएमसीजी और प्राइवेट बैंक के शेयर सबसे ज्यादा चढ़े हैं। निफ्टी मेटल इंडेक्स सबसे ज्यादा 5.75% चढा है। प्राइवेट बैंक इंडेक्स में भी 5.13% की तेजी रही। वहीं ऑटो, एफएमसीजी इंडेक्स में 4% से ज्यादा की तेजी रही।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना 1992 में हुई थी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना साल 1992 में की गई थी और इसका संचालन साल 1994 में शुरू हुआ। दिसंबर 2023 तक मार्केट कैप के हिसाब से एनएसई दुनिया का छठा सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज था। जनवरी 2024 में इसका और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का मार्केट कैप कुल 4.33 ट्रिलियन डॉलर हो गया, जिससे भारत दुनिया भर में चौथा सबसे बड़ा शेयर बाजार बन गया।