Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 कारोबारी सूर्यकांत के लिए करते थे लेवी वसूली

रायपुर। छत्तीसगढ़ कोल स्कैम केस में ईओडब्ल्यू ने मंगलवार को 5 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए पांचों आरोपी जेल में बंद कारोबारी सूर्यकांत तिवारी के साथ काम करते थे। ईडी की जांच में भी इन आरोपियों का नाम सामने आया था।

ईओडब्ल्यू ने सभी को मंगलवार को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया और 14 दिन की रिमांड के लिए आवेदन लगाया। इसके बाद कोर्ट ने पांचों आरोपियों को कोर्ट ने 5 दिन की ईओडब्ल्यू की रिमांड पर सौंप दिया है। अब आरोपियों से 22 जून तक पूछताछ होगी।

कोल लेवी का करते थे काम
ईओडब्ल्यू ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें मोइनुद्दीन कुरैशी, रोशन कुमार सिंह, पारेख कुमार कुर्रे, राहुल कुमार सिंह और मोंटू उर्फ वीरेंद्र कुमार जायसवाल शामिल हैं। आरोप है कि पांचों रायपुर, कोरबा, सूरजपुर में रहकर गैंग के लिए कोल लेवी का काम करते थे। ईओडब्ल्यू ने 14 दिन की रिमांड मांगी है।

1 जुलाई तक सूर्यकांत, रानू साहू को जेल
वहीं दूसरी ओर कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, निलंबित आईएएस समीर विश्नोई, रानू साहू और सौम्या चौरसिया को भी कोर्ट में पेश किया गया। इन सभी की न्यायिक रिमांड आज खत्म हो गई थी। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने फिर 1 जुलाई तक सभी को जेल भेज दिया है।

बिलासपुर और कोरबा के कारोबारी से ईओडब्ल्यू कर रही पूछताछ
छत्तीसगढ़ में 570 करोड़ के कोल लेवी वसूली मामले में ईओडब्ल्यू की टीम 2 आरोपियों से पूछताछ कर रही है। 13 जून को ईओडब्ल्यू ने बिलासपुर और कोरबा के दो व्यापारियों को गिरफ्तार किया है। दोनों को 14 जून को रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश कर 20 जून तक पूछताछ के लिए रिमांड लिया गया है।

सिंडिकेट बनाकर हुई 570 करोड़ की वसूली
छत्तीसगढ़ में अवैध कोल लेवी वसूली का मामला ईडी की रेड में सामने आया था। दावा है कि कोल परिवहन में कोल व्यापारियों से वसूली करने के लिए ऑनलाइन मिलने वाले परमिट को ऑफलाइन कर दिया गया था। खनिज विभाग के तत्कालीन संचालक आईएएस समीर बिश्नोई ने 15 जुलाई 2020 को इसके लिए आदेश जारी किया था। इसके लिए सिंडिकेट बनाकर वसूली की जाती थी। पूरे मामले का मास्टरमाइंड किंगपिन कोल व्यापारी सूर्यकांत तिवारी को माना गया। जो व्यापारी 25 रुपए प्रति टन के हिसाब से अवैध रकम सूर्यकांत के कर्मचारियों के पास जमा करता था, उसे ही खनिज विभाग पीट पास और परिवहन पास जारी करता था। इस तरह से स्कैम कर कुल 570 करोड रुपए की वसूली की गई।

कोल स्कैम केस में कई बड़े नाम
आरोप यह भी है कि पूरे मामले के किंगपिन सूर्यकांत तिवारी को पूर्व सीएम भूपेश बघेल की उपसचिव सौम्या चौरसिया का संरक्षण प्राप्त था। ईडी की रेड में पहले आईएएस समीर बिश्नोई फिर कोल कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को गिरफ्तार किया गया। दूसरे चरण में उनसे पूछताछ के बाद कोल व्यापारी सुनील अग्रवाल, लक्ष्मीकांत तिवारी को गिरफ्तार किया गया। साथ ही आईएस रानू साहू और सौम्या चौरसिया को भी गिरफ्तार किया गया। ईओडब्ल्यू की गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए सौम्या ने सुप्रीम कोर्ट तक में जमानत याचिका लगाई पर उन्हें जमानत नहीं मिल पाई।

ईडी ने दो पूर्व मंत्रियों, विधायकों सहित 36 पर दर्ज कराई है एफआईआर
छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाले मामले में ईडी के प्रतिवेदन पर एसीबी/ईओडब्ल्यू ने दो पूर्व मंत्रियों, विधायकों सहित 36 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है, जिस पर अब एसीबी की टीम जांच तेज कर दी है।