Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 बीजापुर-सुकमा में अटका मानसून होगा एक्टिव
0 मौसम विभाग ने 10 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया
रायपुर। मानसून के आगे बढ़ने के इंतजार में मंगलवार दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदला। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बलौदबाजार, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही सहित प्रदेश कई जिलों में शाम को झमाझम बारिश हुई। इसके चलते लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। वहीं मौसम विभाग ने 10 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। कोरबा में आकाशीय बिजली गिरने से 2 युवकों की मौत हो गई व एक घायल हो गया। इस बारिश से बीजापुर-सुकमा में अटका मानसून के प्रदेश में सक्रिय होने की उम्मीद बढ़ गई है।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में अंधड़ और बारिश की संभावना है। आगामी अगले 5 दिनों तक सरगुजा, रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में बारिश के आसार हैं। इसी दौरान बीजापुर और सुकमा में अटका हुआ मानसून रायपुर समेत प्रदेश के बाकी हिस्सों में सक्रिय होगा।
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और बस्तर संभाग के जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। आने वाले 24 घंटे में प्रदेश के तापमान में बदलाव देखने को मिलेगा। रायपुर, बस्तर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में के लिए अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बस्तर संभाग के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस बार प्रदेश में औसत से ज्यादा बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है।
मंगलवार से छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश बारिश हुई। मौसम विभाग ने भी 10 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने रायपुर, बालोद, गरियाबंद, धमतरी, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, कोंडगांव, नारायणपुर और बीजापुर जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से सक्रिय हुए चक्रवात के असर से उत्तरी छत्तीसगढ़ में भारी बारिश हो सकती है। छत्तीसगढ़ में मानसून आंध्र प्रदेश के पास बंगाल की खाड़ी से सक्रिय हुए चक्रवात की वजह से एक्टिव हुआ है। बारिश के चलते बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा और रायपुर के तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है।

बता दें कि एक दिन पहले सोमवार को राजधानी रायपुर में आसमान में बादल छाए रहे। दिन का तापमान भी थोड़ा कम रहा। अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया, लेकिन गर्मी और उमस से लोग परेशान रहे।

कोरबा : युवकों पर गिरी गाज, 2 की मौत, एक घायल
कोरबा में कटघोरा के कर्रा गांव में मंगलवार दोपहर भुवनेश्वर सिंह (42), बसंती कंवर (40) और मनबोध सिंह (42) खेत की जुताई कर रहे थे। इसी दौरान अचानक शाम करीब 4 बजे अचानक मौसम बदला और बारिश शुरू हो गई। इस पर तीनों बचने के लिए खेत के पास पेड़ के नीचे चले गए। तभी जोर से बिजली गरजी और पेड़ पर आ गिरी। इसकी चपेट में आकर भुवनेश्वर सिंह और बसंती की मौत हो गई, जबकि मनबोध गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना 108 को दी गई। इसके बाद घायल को कटघोरा स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

पिछले 24 घंटे के दौरान ​​​​​बस्तर में अच्छी बारिश
समुद्र से आ रही नमी के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान मंगलवार को बस्तर में कई जगहों पर अच्छी वर्षा हुई। बीजापुर में 50 मिमी तक बारिश हुई। बास्तानार में 20, लोहंडीगुड़ा, लैलुंगा और घरघोड़ा में 10 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। कई जगहों पर बूंदाबांदी हुई।

इन जिलों में आज बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक आज सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, पेंड्रा, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदाबाजार, धमतरी, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर और नारायणपुर में बारिश के आसार हैं।

tranding