Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 फ्री ट्रेड डील:इम्पोर्टेड लग्जरी कारों पर टैरिफ 110% से घटकर 10% होगा
0 प्रीमियम शराब पर 150% की जगह 20% टैक्स लगेगा
0  यह समझौता 2027 में लागू किए जाने की संभावना  

नई दिल्ली।  भारत और यूरोपियन यूनियन (ईयू) के बीच 18 साल की लंबी बातचीत के बाद मंगलवार को फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) हो गया है। इस डील को  ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ कहा जा रहा है। भारत और यूरोपियन यूनियन के नेताओं ने मंगलवार को 16वें भारत-ईयू समिट के दौरान इसका ऐलान किया।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक इस समझौते को 2027 में लागू किए जाने की संभावना है। इस डील के बाद भारत में यूरोपीय कारें जैसे कि बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज पर लगने वाले टैक्स को 110% से घटाकर 10% कर दिया जाएगा। इसके अलावा भारत में यूरोप से आने वाली शराब और वाइन पर टैक्स कम हो सकता है। यूरोपीय देशों की शराब पर अभी 150% टैरिफ लगता है। इसे घटाकर 20–30% किया जाएगा। भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, जबकि ईयू दूसरी सबसे बड़ी। दोनों मिलकर वैश्विक जीडीपी का करीब 25% और दुनिया के कुल व्यापार का लगभग एक-तिहाई हिस्सा रखते हैं।

मोदी बोले- 27 तारीख को 27 देशों के साथ एफटीए
भारत-यूरोपीय फ्री-ट्रेड एग्रीमेंट पर पीएम मोदी ने कहा कि 27 जनवरी को भारत ने यूरोप के 27 देशों के साथ यह एफटीए साइन किया है। इससे निवेश को बढ़ावा मिलेगा, नई इनोवेशन साझेदारियां बनेंगी और वैश्विक स्तर पर सप्लाई चेन मजबूत होगी। यह सिर्फ एक व्यापार समझौता नहीं है, बल्कि साझा समृद्धि का रोडमैप है।

प्रधानमंत्री ने बताया कि इस समझौते के तहत भारत और यूरोपीय संघ मिलकर इंडिया-मिडिल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक (आईएमईए)  कॉरिडोर को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि इस समय दुनिया में वैश्विक व्यवस्था को लेकर उथल-पुथल है, ऐसे में अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं में सुधार बहुत जरूरी हो गया है।

इसके बाद पीएम मोदी ने इंडिया-ईयू बिजनेस फोरम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज दुनिया में व्यापार तकनीक और रेयर खनिजों को हथियार बनाकर इनका इस्तेमाल दबाव बनाने के लिए किया जा रहा है, इसलिए भारत और ईयू को मिलकर अपनी निर्भरता कम करनी चाहिए।

गोवा से जुड़ी पहचान मेरे लिए गर्व की बातः एंटोनियो कोस्टा 
यूरोपीय काउंसिल के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा ने खुद को प्रवासी भारतीय बताया। उन्होंने कहा कि मैं यूरोपीय परिषद का अध्यक्ष हूं, लेकिन साथ ही मैं एक ओवरसीज इंडियन सिटिजन भी हूं। इसलिए, जैसा आप समझ सकते हैं, मेरे लिए इसका एक खास भावनात्मक मतलब है। कोस्टा ने कहा कि मुझे अपनी गोवा से जुड़ी पहचान पर बहुत गर्व है, जहां से मेरे पिता का परिवार आया है। यूरोप और भारत के बीच का रिश्ता मेरे लिए सिर्फ आधिकारिक नहीं, बल्कि निजी भी है।

एफटीए से 43 हजार करोड़ के टैरिफ कम होंगेः उर्सुला वॉन डेर
यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि इस फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से हर साल करीब 4 अरब यूरो (43 हजार करोड़ रुपए) के टैरिफ कम होंगे और भारत व यूरोप में लाखों लोगों के लिए रोजगार के नए मौके बनेंगे। उन्होंने कहा कि भारत–ईयू फ्री ट्रेड एग्रीमेंट दुनिया को साफ संदेश देता है कि आज की ग्लोबल चुनौतियों का सबसे अच्छा जवाब आपसी सहयोग है, न कि अलग-थलग होकर फैसले लेना।

पीएम मोदी की लीडरशिप में ये 8वां एफटीएः पीयूष गोयल 
भारत और ईयू के बीच हुए फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि यह भारत के 1.4 अरब लोगों के लिए बधाई का मौका है। यह दौरा और यह समझौता सिर्फ एफटीए तक सीमित नहीं है, बल्कि भारत और ईयू के बीच गहरी और मजबूत साझेदारी का संकेत है। उन्होंने बताया कि इस समझौते को उर्सुला वान डेर लेयेन ने 'मदर ऑफ ऑल डील्स' कहा है। यह भारत का पीएम मोदी के नेतृत्व में आठवां फ्री ट्रेड एग्रीमेंट है। उन्होंने कहा कि बीते चार वर्षों में भारत ने 37 विकसित देशों के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट किए हैं। उन्होंने कहा कि यह समझौता भारत से यूरोपीय संघ को जाने वाले लगभग 99% निर्यात और यूरोपीय संघ से भारत आने वाले 97% से ज्यादा निर्यात को कवर करता है।

tranding
tranding