Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 24 जून तक ईओडब्ल्यू करेगी पूछताछ
0 इनपुट के बाद 5 लोगों की हुई है गिरफ्तारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोल लेवी वसूली मामले में कारोबारी हेमंत जायसवाल, चन्द्रप्रकाश जायसवाल और निखिल चंद्राकर 24 जून तक ईओडब्ल्यू की रिमांड पर रहेंगे। गुरुवार को रिमांड खत्म होने पर रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया था।

इन कारोबारियों को 13 जून को बिलासपुर और कोरबा से गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद 14 जून से 20 जून तक ईओडब्ल्यू को रिमांड मिली थी। पूछताछ के दौरान ईओडब्ल्यू की टीम को कई अहम जानकारियां मिली है। इनके इनपुट पर ईओडब्ल्यू ने मंगलवार को 5 लोगों की गिरफ्तारी की थी। पांचों आरोपी जेल में बंद कारोबारी सूर्यकांत तिवारी के साथ काम करते थे। वहीं कोयला घोटाला मामले में जेल में बंद तीन आरोपियों की भी गुरुवार को पेशी थी। शिव शंकर नाग, लक्ष्मीकांत तिवारी, संदीप नायक को पेश किया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 1 जुलाई तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा दिया है।

22 जून तक 5 आरोपियों से होगी पूछताछ
18 जून को ईओडब्ल्यू ने कोल स्कैम से जुड़े मोइनुद्दीन कुरैशी, रोशन कुमार सिंह, पारेख कुमार कुर्रे, राहुल कुमार सिंह और मोंटू उर्फ वीरेंद्र कुमार जायसवाल को गिरफ्तार किया था। सभी 22 जून तक ईओडब्ल्यू की रिमांड पर है। जिनसे ईओडब्ल्यू लगातार पूछताछ कर रही है।

अन्य लोगो की होगी गिरफ्तारी
कोल घोटाले मामले में ईओडब्ल्यू की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। ईडी की जांच में जिन लोगो के नाम इस घोटाले से जुड़े है एक-एक कर ईओडब्ल्यू के अधिकारी उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे है। वही जल्द ही इस मामले से जुड़े अन्य लोगो की गिरफ्तारी हो सकती है।

सिंडिकेट बनाकर हुई 570 करोड़ की वसूली
छत्तीसगढ़ में अवैध कोल लेवी वसूली का मामला ईडी की रेड में सामने आया था। दावा है कि, कोल परिवहन में कोल व्यापारियों से वसूली करने के लिए ऑनलाइन मिलने वाले परमिट को ऑफलाइन कर दिया गया था। खनिज विभाग के तत्कालीन संचालक आईएएस समीर बिश्नोई ने 15 जुलाई 2020 को इसके लिए आदेश जारी किया था। इसके लिए सिंडिकेट बनाकर वसूली की जाती थी। पूरे मामले का मास्टरमाइंड किंगपिन कोल व्यापारी सूर्यकांत तिवारी को माना गया, जो व्यापारी 25 रुपए प्रति टन के हिसाब से अवैध रकम सूर्यकांत के कर्मचारियों के पास जमा करता था। उसे ही खनिज विभाग पीट पास और परिवहन पास जारी करता था। इस तरह से स्कैम कर कुल 570 करोड़ रुपए की वसूली की गई।

कोल मामले में इन आरोपियों पर एफआईआर
1. कवासी लखमा, विधायक और पूर्व आबकारी मंत्री
2. देवेंद्र यादव, विधायक
3. अमरजीत भगत, पूर्व खाद्य मंत्री
4. बृहस्पत सिंह, पूर्व विधायक
5. गुलाब कमरो, पूर्व विधायक
6. शिशुपाल सोरी, पूर्व विधायक
7. चंद्रदेव प्रसाद राय, पूर्व विधायक
8. यूडी मिंज, पूर्व विधायक
9. समीर विश्नोई, निलंबित आईएएस
10. रानू साहू, निलंबित आईएएस
11. सौम्या चौरसिया, पूर्व उप सचिव, सीएम कार्यालय
12. संदीप कुमार नायक, सहायक खनिज अधिकारी
13. शिवशंकर नाग, खनिज अधिकारी
14. सूर्यकांत तिवारी, कोल कारोबारी
15. मनीष उपाध्याय
16. रौशन कुमार सिंह
17. निखिल चंद्राकर
18. राहुल सिंह
19. पारिख कुर्रे
20. मोइनुद्दीन कुरैशी
21. वीरेंद्र जायसवाल
22. रजनीकांत तिवारी
23. हेमंत जायसवाल
24. जोगिंदर सिंह
25. नवनीत तिवारी
26. दीपेश टांक
27. देवेंद्र डडसेना
28. राहुल मिश्रा
29. रामगोपाल अग्रवाल, तत्कालीन कोषाध्यक्ष, कांग्रेस
30. राम प्रताप सिंह, तत्कालीन प्रवक्ता कांग्रेस
31. विनोद तिवारी, पीईपी
32. इदरीश गांधी, पीईपी
33. सुनील कुमार अग्रवाल
34. जय
35. चंद्रप्रकाश जायसवाल
36. लक्ष्मीकांत तिवारी