Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 कंपनी की आय 3.6% बढ़कर 39,315 करोड़ रही, शेयर 1 महीने में 17% चढ़ा
मुंबई। भारत की दूसरी बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस का अप्रैल-जून तिमाही में नेट प्रॉफिट यानी शुद्ध-मुनाफा सालाना आधार (वित्त वर्ष) पर 7.1% बढ़कर 6,368 करोड़ रुपए हो गया है। पिछले साल इसी तिमाही  में कंपनी का शुद्ध मुनाफा ​​​5,945 करोड़ रुपए रहा था।

वहीं पिछली तिमाही में यह 7,969 करोड़ रुपए रहा था। यानी तिमाही आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 20.1% गिरा है। इंफोसिस ने गुरुवार (18 जुलाई) को यानी वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।

एक महीने में 17% चढ़ा इंफोसिस का शेयर
इंफोसिस का शेयर आज रिजल्ट आने से पहले 2.20% बढ़ाकर 1,764 रुपए पर बंद हुआ। एक महीने में कंपनी का शेयर 17% चढ़ा है। 6 महीने में शेयर केवल 7% चढ़ा है। वहीं बीते एक साल में इंफोसिस के शेयर में 19.58% की तेजी आई है।

एम्प्लॉइज की संख्या लगातार छठी तिमाही में घटी
सलिल पारेख की अगुआई वाली कंपनी में एम्प्लॉइज की संख्या लगातार छठी तिमाही में कम हुई है। वित्तीय वर्ष 25 की पहली तिमाही में 1908 एम्प्लॉइज कम हुए हैं। इस गिरावट के साथ इंफोसिस के कुल कर्मचारियों की संख्या 3,15,332 हो गई है।

इंफोसिस की आय 3.6% बढ़कर 39,315 करोड़ रही
पहली तिमाही में इंफोसिस की आय (रेवेन्यू) सालाना आधार पर 3.6% बढ़कर 39,315 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 37,933 करोड़ रुपए रही थी।
पिछली तिमाही में कंपनी की आय 37,923 करोड़ रुपए थी। यानी वित्तीय वर्ष 24 की तुलना में वित्तीय वर्ष 25 में कंपनी की आय 3.7% बढ़ी है।