0 गिल को 36 स्थान का फायदा
मुंबई। भारत के ओपनर यशस्वी जायसवाल को टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में चार स्थान का फायदा हुआ है और वे छठे नंबर पर आ गए हैं। वहीं, सूर्यकुमार दूसरे नंबर पर कायम हैं।
ऋतुराज को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वे आठवें नंबर पर फिसल गए हैं। टी-20 की टॉप-10 गेंदबाजी रैंकिंग में कोई भारतीय नहीं है। अक्षर को चार स्थान का नुकसान हुआ और वे 13वें पर फिसल गए हैं।
यशस्वी ने जिम्बाब्वे दौरे पर बनाए थे 141 रन
युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने जिम्बाब्वे दौरे पर 5 टी-20 मैचों की सीरीज में खेले 3 मैचों में 70.50 की औसत से 141 रन बनाए थे। उन्होंने 1 अर्धशतक जड़ा। अब चार पायदान चढ़कर छठे स्थान पर पहुंच गए। टी-20 में नंबर 1 बल्लेबाज ट्रेविस हेड और दूसरे स्थान पर सूर्यकुमार यादव हैं। जिम्बाब्वे सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान संभालने वाले शुभमन गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। वह सीरीज के टॉप स्कोर रहे। उन्होंने 5 मैचों में 42.50 की औसत से 170 रन बनाए। जिसका फायदा उन्हें आईसीसी की टी-20 रैंकिंग में मिला है। वह 36 पायदान चढ़कर 37वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
मुकेश और सुंदर को भी हुआ फायदा
जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी 11 स्थान के सुधार के साथ टी-20 में गेंदबाजों की रैंकिंग में 44वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, वॉशिंगटन सुंदर 46वें और मुकेश कुमार 73वें स्थान पर आ गए हैं। मुकेश कुमार जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में भारत के टॉप विकेट टेकर थे। उन्होंने 3 मैचों में 9.37 की इकोनॉमी से 8 विकेट लिए थे। वहीं वॉशिंगटन सुंदर टीम इंडिया के दूसरे टॉप विकेट टेकर थे। उन्होंने 3 मैचों में 13.83 की इकोनॉमी से 8 विकेट लिए थे। इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद दुनिया के शीर्ष टी-20 गेंदबाज बने हुए हैं। जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ऑलराउंडर रैंकिंग में एक स्थान के सुधार के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैंं।