Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 सालाना आधार पर 5.45% कम हुआ, रेवेन्यू 12% बढ़कर 2.36 लाख करोड़ रहा
मुंबई। मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 15,138 करोड़ रुपए का कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है। एक साल के आधार पर देखें तो प्रॉफिट में 5.45% की कमी आई है। एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी को 16,011 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 2,36,217 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 2,10,831 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। सालाना आधार पर इसमें 12.04% की बढ़ोतरी हुई है।

इस साल 20.33% चढ़ा रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर
रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर आज (19 जुलाई) 1.78% गिरकर 3,116.59 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी के शेयर ने पिछले 5 दिन में 1.86% का निगेटिव रिटर्न दिया है। पिछले 1 महीने में 6.84%, 6 महीने में 13.97% और एक साल में 9.68% का रिटर्न दिया है। केवल इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक की बात करें तो रिलायंस का शेयर 20.33% चढ़ा है।