0 रायगढ़ में सड़कों में बही नदियां, घरों में घुसा पानी, केलो डैम के 4 गेट खोले जा रहे
रायपुर/बिलासपुर/रायगढ़। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिले में शाम को जमकर बारिश हुई। बारिश से रायपुर के निचली बस्तियों में पानी भर गया। वहीं कई जगहों पर सड़कें भी लबालब हो गई।
प्रदेश के औद्योगिक नगरी रायगढ़ में भी देर रात से जमकर बारिश हुई। शहर के आशीर्वाद कॉलोनी, फ्रेंड्स कॉलोनी, शिवम विहार कॉलोनी, मोदी नगर और बाजीराव महरापारा रोड में जलभराव हो गया। कुछ घरों में पानी घुस गया। केलो डैम लबालब होने से 4 गेट खोले जा रहे हैं। इसे लेकर केलो तटीय इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है। रायपुर, बिलासपुर और कोरबा में भी सुबह से रिमझिम बारिश हुई, लेकिन देर शाम रिमझिम फुहारें तेज बारिश में तब्दील हो गई।
मौसम विभाग ने बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा- मरवाही, जांजगीर-चांपा, जशपुर, कबीरधाम, कोरबा, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, मुंगेली, रायगढ़, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सूरजपुर, सरगुजा, बलरामपुर और बलौदाबाजार जिले में मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।
बिलासपुर में सुबह से रिमझिम बारिश
बिलासपुर में बुधवार सुबह से बारिश हो रही है। इससे पहले मंगलवार को सप्ताह भर बाद जब आसमान साफ हुआ और धूप निकली तो उमस और चिपचिपी गर्मी ने लोगों को परेशान किया। वहीं, तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। रात होते ही गरज-चमक के साथ बारिश की छींटे भी पड़े, जिसके बाद रिमझिम बारिश होती रही।
पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा जशपुर के मनोरा स्टेशन के पास 5 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं भानुप्रतापपुर, जशपुरनगर में 30 मिमी, भैरमगढ़, पखांजूर, मानुजनगर, गंगालूर में 20 मिमी और दुर्गूकोंदल, कटघोरा, अंतागढ़, औंधी में 10 मिली मीटर बारिश हुई।
अधिकांश हिस्से में औसत से कम बारिश
मंगलवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्से में औसत से कम बारिश हुई। जिसके कारण राजधानी रायपुर समते बड़े शहरों में हल्की गर्मी महसूस हुई। दोपहर का तापमान सामान्य से ऊपर पहुंचा है। रायपुर में तापमान 31.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। यह सामान्य से 1.3 डिग्री ज्यादा रहा। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून का पुराना सिस्टम कमजोर होने के कारण पिछले दो दिनों से बारिश से राहत है। रायपुर समेत प्रदेश के बड़े हिस्सों में मौसम मंगलवार को साफ रहा। सुबह शहर में हल्की धूप खिली रही। इसके बाद फिर बादल छा गए। आसमान में 60 फीसदी बादल रहे।
सबसे अधिक तापमान बलरामपुर में दर्ज किया गया
मंगलवार को प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री बलरामपुर में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री नारायणपुर में दर्ज किया गया। रायपुर -बिलासपुर में दिन का पारा 31.6 डिग्री, अंबिकापुर में 30.5 डिग्री, जगदलपुर में 30.2 डिग्री, दुर्ग में 29.6डिग्री और राजनांदगांव में 31.5 डिग्री टेंपरेचर रहा।