Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 बलरामपुर में गाज गिरने से मां-बेटे की मौत
0 प्रदेश में 1 अगस्त तक 614.4 मिमी बारिश हो चुकी  
रायपुर/बिलासपुर/जगदलपुर/रायगढ़। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 20 जिलों में भारी बारिश का यलो और 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। रायपुर में सुबह से चली रिमझिम के बाद दोपहर से तेज बारिश शुरू हुई। वहीं, सरगुजा संभाग के ज्यादातर हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है। छत्तीसगढ़ में 1 अगस्त तक 614.4 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।

बालोद, बलौदाबाजार, दंतेवाड़ा, कांकेर, मोहला मानपुर, नारायणपुर, सुकमा में अच्छी बारिश हुई है। बीजापुर में प्रदेश में सबसे ज्यादा 1406 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। प्रदेश के 9 जिलों में कम बारिश हुई है, जिनमें ज्यादातर जिले सरगुजा संभाग के हैं।

बलरामपुर में खेत में काम कर रहे मां-बेटे की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं, वाड्रफनगर के बरतीकला में गाज गिरने से 8 बकरियों और 2 गायों की भी जान चली गई। बलरामपुर जिले के शारदापुर में गुरुवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे मां-बेटे की मौत हो गई। घटना त्रिकुंडा थाना क्षेत्र की है। वहीं, वाड्रफनगर के बरतीकला में गाज गिरने से 8 बकरियों और 2 गायों की भी मौत हो गई। शारदापुर निवासी धनबसिया (62 वर्ष) अपने बेटे हिमाचल (27 वर्ष) के साथ गुरुवार दोपहर खेत में काम करने गई थी। इसी दौरान गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए दोनों एक ही छाते के नीचे खेत की मेड़ में बैठे थे।  

बिलासपुर में गरज-चमक के साथ भारी बरसात की संभावना
बिलासपुर में गुरुवार दोपहर तक कहीं झमाझम तो कहीं रिमझिम बारिश हुई। मानसून में पहली बार खंड वर्षा देखने को मिली। हालांकि, रात में रिमझिम फुहारें पड़ने लगीं। सावन में एक दिन बारिश थमने के बाद अब मौमस में फिर से ठंडक आ गई है। वहीं, अच्छी बारिश से किसान भी खुश हैं। मौसम विभाग ने आज भी गरज-चमक के साथ भारी से अति भारी बारिश और वज्रपात की संभावना जताई है।  

रायगढ़ में पिछले 24 घंटे में 22.4 मिलीमीटर औसत वर्षा
रायगढ़ जिले में मंगलवार रात से रुक-रुककर बारिश हो रही है। आज भी बारिश की संभावना है। जिले में 1 अगस्त तक 474.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे की बात करें तो पूरी जिले में 22.4 मिमी औसत वर्षा हुई है। गुरुवार को एक दिन में सबसे ज्यादा रायगढ़ शहर में 48.4 मिमी वर्षा हुई।

बस्तर-संभाग में पिछले 24 घंटे से बारिश
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में पिछले 24 घंटे से बारिश हो रही है। नदी-नाले उफान पर हैं। सुकमा जिले से लगे गोदावरी और शबरी नदी का जल स्तर बढ़ गया है। वहीं बस्तर की जीवन दायिनी इंद्रावती नदी भी उफान पर है। हालांकि, लगातार हो रही बारिश से तापमान में कोई खास उतारा-चढ़ाव नहीं हैं। मौसम विभाग के मुताबिक आज भी कई जिलों में बारिश के आसार हैं।  

बीजापुर जिले में 110 फीसदी ज्यादा बारिश
प्रदेश में हर साल की तरह इस बार भी मानसून बस्तर संभाग पर ज्यादा मेहरबान है। बीजापुर जिले में सामान्य से 110 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। इसे अति भारी बारिश वाले जिले की श्रेणी में रखा गया है। इसके अलावा बस्तर संभाग के ही सुकमा में 58 फीसदी ज्यादा पानी गिरा है। संभाग के ही कांकेर, नारायणपुर और दंतेवाड़ा में भी भारी बारिश हुई है। यहां के नदी-नाले उफान पर हैं।

गुरुवार को ऐसा रहा तापमान
प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री बलरामपुर में रहा। वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान 20. 3 डिग्री नारायणपुर में दर्ज किया गया। रायपुर में दिन का तापमान 27.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3.8 डिग्री कम था। बिलासपुर में दिन का टेंपरेचर 28.4 रहा, जो सामान्य से 2.7 डिग्री कम रहा। अंबिकापुर में पर 30.8 डिग्री, जगदलपुर में 25.6 और राजनांदगांव में तापमान 26.5 डिग्री दर्ज किया गया।