Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 जयशंकर बोले-हसीना सदमे में, ठीक होने का समय दे रहे
0 बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले हुए
नई दिल्ली/ढाका। बांग्लादेश में हिंसा के बीच राष्ट्रपति मोहम्मद शाहबुद्दीन ने मंगलवार को संसद को भंग कर दिया। साथ ही देश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को भी रिहा कर दिया गया है। मंगलवार को बांग्लादेश में प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने 3 बजे तक संसद भंग करने का अल्टीमेटम दिया था। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही अंतरिम सरकार के लिए नामों का प्रस्ताव देंगे।

दूसरी तरफ भारत सरकार ने मंगलवार सुबह 10 बजे सर्वदलीय बैठक की। इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि शेख हसीना सदमे में हैं। सरकार बात करने से पहले उन्हें कुछ समय दे रही है। वे भविष्य को लेकर खुद फैसला लेंगी।

विदेश मंत्री ने कहा कि वहां हिंदुओं को निशाना बनाया गया है। यह चिंता की बात है। इसके बाद संसद के दोनों सदनों को संबोधित करते हुए जयशंकर ने बताया कि सोमवार को हसीना ने बेहद कम समय के अंदर भारत आने की अपील की थी। वे सोमवार शाम को दिल्ली पहुंचीं थीं।

दरअसल, हसीना के खिलाफ 2 महीने से जारी प्रदर्शन में सोमवार को जमकर हिंसा हुई थी। इसके बाद पीएम हसीना ने पद से इस्तीफा दे दिया। वह ढाका से अगरतला के रास्ते भारत पहुंची थीं। हिंडन एयरबेस पर भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने उनसे करीब एक घंटे बातचीत की। हसीना लंदन या फिनलैंड जा सकती हैं।

जयशंकर बोले- हसीना को समय दे रहे
सर्वदलीय बैठक में विदेश मंत्री जयशंकर ने बताया कि भारत आने के बाद से PM हसीना सदमे में हैं। सरकार बात करने से पहले उन्हें कुछ समय दे रही है। वे भविष्य को लेकर खुद फैसला लेंगी। विदेश मंत्री ने कहा कि सोमवार को बांग्लादेश में मौजूद भारतीय समुदाय की रक्षा के लिए वहां के आर्मी चीफ से बात की गई है।

बांग्लादेश की नई सरकार भारतीय हाई कमीशन की रक्षा करे
जयशंकर ने कहा कि जो भी सरकार बने उनसे मांग है कि भारत के हाई कमीशन की सुरक्षा की जाए। हम बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के हालातों को लेकर चिंतित हैं। हम पिछले 24 घंटे से लगातार ढाका में अधिकारियों के संपर्क में हैं।

हिंसा के देखते हुए भारत आईं शेख हसीना
लोकसभा में विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि बांग्लादेश में 5 अगस्त को हालात खराब हो गए। प्रदर्शन हिंसक हो गए। प्रदर्शनकारी सत्ता में बैठे नेताओं की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने लगे।सिक्योरिटी ऑफिशियल्स के बातचीत के बाद शेख हसीना भारत आ गईं।

बांग्लादेश संकट पर नजर, भारतीय समुदाय के संपर्क में हैं
राज्यसभा में बांग्लादेश की स्थित पर बयान देते हुए विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि हम वहां मौजूद भारतीय समुदाय से लगातार संपर्क में हैं। बांग्लादेश में करीब 19 हजार भारतीय हैं, जिनमें से 9 हजार छात्र हैं। कई छात्र जुलाई में भारत लौट आए थे। हम अल्पसंख्यकों के नजरिए से भी हालात पर नजर बनाए हुए हैं। जयशंकर ने कहा कि बांग्लादेश में कई संगठन अल्पसंख्यकों की मदद के लिए आगे आए हैं। बार्डर पर तैनात फोर्सेज से मुस्तैद रहने को कहा गया है। हम पिछले 24 घंटों से ढाका के अधिकारियों के संपर्क में हैं।

ढाका में ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे छात्र, पुलिस गायब
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आज हालात काबू में हैं। हालांकि, सोमवार को पुलिस चौकियों पर हमले और आगजनी के बाद पुलिसकर्मियों में डर का माहौल है। इसी वजह से मंगलवार को ढाका की सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस की जगह सैनिक और छात्र ट्रैफिक व्यवस्था संभालते नजर आए।

बांग्लादेश से भागकर भारत आ रहे दूरसंचार मंत्री गिरफ्तार
बांग्लादेश के दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री जुनैद अहमद पलक को हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक, पलक नई दिल्ली भागने की कोशिश कर रहे थे। उन्हें एयरपोर्ट पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने गिरफ्तार किया।

बांग्लादेश में हड़ताल पर पुलिसकर्मी
बांग्लादेश के पुलिस सर्विस एसोसिएशन (बीपीएसए) ने मंगलवार को हड़ताल की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जब तक हर पुलिसकर्मी की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की जाती, हम हड़ताल पर रहेंगे। बीपीएसए के मुताबिक, सोमवार को बांग्लादेश में 450 पुलिस स्टेशनों पर हमला हुआ था। इस दौरान कई पुलिसकर्मी मारे गए थे। इसी को देखते हुए पुलिस एसोसिएशन ने यह फैसला लिया है।

हिंसा में घायल हुए लोग इलाज के लिए भारत आए
बांग्लादेश में हिंसा के दौरान घायल हुए लोगों को इलाज के लिए पेट्रापोल बॉर्डर के रास्ते भारत लाया जा रहा है।

विपक्षी पार्टी बीएनपी ने प्रदर्शनकारी छात्रों को समर्थन दिया
विपक्षी पार्टी बांग्लादेशी नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि वे प्रदर्शनकारी छात्रों को पूरा समर्थन देंगे। खालिदा जिया ने लोगों से नए सरकार बनने तक शांत रहने की अपील की है।

अवामी लीग पार्टी के होटल में लगी आग में 24 की मौत
बांग्लादेशी मीडिया डेली स्टार के मुताबिक, जेसोर में शेख हसीना की आवामी लीग पार्टी के नेता के होटल में लगी आग में 24 लोगों की मौत हुई है। दरअसल, प्रदर्शनकारियों ने सोमवार शाम करीब 4 बजे होटल में आग लगा दी थी। इसे आज सुबह करीब 6 बजे बुझाया गया। होटल के अलग-अलग फ्लोर पर आग में झुलसे लोगों के शव मिले हैं।

सरकार के चीफ एडवाइजर बनेंगे यूनुस
बांग्लादेश में नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस अंतरिम सरकार के चीफ एडवाइजर होंगे। हसीना सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस को सरकार बनाने में मदद का न्योता दिया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। यूनुस ने कहा कि मैंने इस पद के लिए इनकार कर दिया था, लेकिन छात्रों के बार-बार अपील करने पर मैंने उनकी बात मान ली है। यूनुस ने कहा कि छात्र कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे। उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी है। अगर छात्रों और देश की जनता ने इतनी कुर्बानी दी है, तो मेरी भी कुछ जिम्मेदारी है। यही सोचकर मैंने छात्रों की मदद करने का फैसला किया है। यूनुस ओलिंपिक कमेटी के न्योते पर बतौर स्पेशल गेस्ट पेरिस में हैं। वे जल्द ही बांग्लादेश लौट सकते हैं।

यूनुस बोले- हसीना के इस्तीफे से देश आजाद हुआ
नोबेल प्राइज विजेता मुहम्मद यूनुस ने शेख हसीना के इस्तीफे के बाद बांग्लादेश को एक आजाद देश घोषित किया है। यूनुस ने हसीना पर उनके पिता मुजीब-उर-रहमान की विरासत को खत्म करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा-जब तक हसीना पीएम थीं, हमारा देश गुलामी में रह रहा था। वह एक तानाशाह की तरह सारी चीजों पर कंट्रोल रखती थीं। आज देश के सब लोग आजाद महसूस कर रहे हैं। देश में हो रही हिंसा और तोड़फोड़ हसीना के खिलाफ लोगों का गुस्सा है। मुझे उम्मीद है कि यही छात्र और देश की युवा पीढ़ी मिलकर बांग्लादेश को आगे बढ़ाएंगे।

tranding
tranding
tranding