Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 सी स्टैंड दर्शकों के लिए अनसेफ
कानपुर। कानपुर में बारिश के कारण ग्रीन पार्क स्टेडियम में टीम इंडिया की प्रैक्टिस रोकनी पड़ी। पिच को कवर किया गया। हालांकि, धूप निकलते ही कवर हटा लिया गया। 27 सितंबर से शुरू हो रहे भारत-बांग्लादेश टेस्ट के पहले दिन भी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने 27 सितंबर से अगले 4 दिन हल्की से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

कानपुर में होने वाले टेस्ट मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में गजब का उत्साह है। बारिश के बाद भी टिकट काउंटर पर भीड़ है। 2 दिन के टिकट बिक चुके हैं। हालांकि, स्टेडियम के सी स्टैंड के सभी टिकट नहीं बेचे गए। राज्य पीडब्ल्यूडी विभाग ने स्टेडियम अथॉरिटी को बताया कि स्टैंड की आधी से ज्यादा सीटें बैठने के लिए सुरक्षित नहीं है।

इससे पहले, ऋषभ पंत ने नेट प्रैक्टिस में जमकर शॉट लगाए। लोकल बॉय कुलदीप यादव ने यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को बॉलिंग की। कुलदीप ने अपनी फिरकी में बल्लेबाजों को फंसाया। विराट कोहली ने 30 मिनट तक प्रैक्टिस की। रवींद्र जडेजा ने भी नेट पर पसीना बहाया। कोच गौतम गंभीर ने पिच का निरीक्षण किया।

यह इंडिया-बांग्लादेश की प्रैक्टिस का दूसरा दिन है। सोमवार को दोनों टीमों ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया था। दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला ग्रीन पार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा।