Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 मतदान दलों को तिलक और माला पहनाकर हुआ स्वागत
रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उप निर्वाचन के लिए बुधवार सुबह 7 बजे से मतदान होना है। इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। यहां मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी और कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा के बीच है।

रायपुर दक्षिण के 2 लाख 71 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के लिए 253 मतदान केंद्र और 13 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों की तुलना में अधिक है। यहां 1 लाख 37 हजार से अधिक महिला और 1 लाख 33 हजार पुरुष मतदाता हैं। इस बार कांग्रेस और भाजपा समेत कुल 30 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। दोनों ही प्रमुख दलों के नेताओं ने घर-घर संपर्क कर अपनी ताकत झोंकी हैं।

वोटिंग से पहले मंगलवार को निर्वाचन सामग्री के साथ मतदान केन्द्रों के लिए कर्मचारी रवाना हुए। रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह ने फूलों की माला पहनाकर सभी दलों को सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कालेज से मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया।मतदान दल को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए स्ट्रॉग रूम से गाडी तक सामग्री पहुंचाने के लिए मतदान दल को ट्रॉली की व्यवस्था की गई थी। साथ ही मतदान दलों के साथ सुरक्षा बल के जवान और अन्य सहायक कर्मचारियों को रवाना किया गया ।

सुबह 7 बजे से होगा मतदान
बुधवार 13 नंवबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। उप चुनाव के लिए 266 मतदान केंद्र बनाए गए है। जिसमें 253 सामान्य व 13 सहायक बूथ बनाए गए हैं। इनमें 10 पिंक बूथ और 5 युवा और 1 दिव्यांग बूथ शामिल है। मतदान के लिए ईवीएम मशीन में 532, बैलट यूनिट,266 कंट्रोल यूनिट,226 वीवीपीएटी शामिल हैं, वहीं रिजर्व में 182 बैलट यूनिट, 112 कंट्रोल यूनिटऔर 146 वीवीपीएटी मशीन रखी गई है।

मतदान केन्द्रों में भी हुआ स्वागत
मंगलवार मतदान दलों में काफी उत्साह देखने को मिला। मतदान दल के मतदान केंद्रों में पहुंचने पर संबिधत स्कूल और केन्द्र के स्टाफ ने फूलों की माला से स्वागत किया गया। सभी मतदान केंद्रों के कर्मचारियों के माथे पर तिलक लगाया गया। इस दौरान मतदान दलों का उत्साह बढ़ गया और निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन का धन्यवाद जताया। कर्मचारियों ने कहा कि मतदान केंद्रों में पहुंचने के बाद उनका स्वागत किया गया। इससे बड़ा गर्व महसूस कर रहे है।

दक्षिण विधानसभा में स्थित सभी कार्यालयों में होगी छुट्टी
रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने बुधवार को निर्वाचन क्षेत्र में आने वाले कार्यालयों में मतदान के लिए छुट्‌टी घोषित की है। वही रायपुर दक्षिण के परिसीमन क्षेत्र के बाहर अन्य स्थानो पर स्थित कार्यालयों में, रायपुर नगर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के मतदाता भी कार्य करते है। उन्हें भी छुट्टी दी गई है।

रायपुर दक्षिण चुनाव में मतदान केन्द्रों में हुआ मतदान दलों का स्वागत।