0 56 सीटों पर धमाकेदार जीत, एनडीए को 24 सीटें ही मिलीं
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को शानदार जीत मिली है। यहां एक बार हेमंत सोरने की सरकार बन रही है। झामुमो नीत इंडिया गठबंधन ने 81 सीटों में से 56 सीटों पर जीत दर्ज की है। यह आंकड़ा 41 के बहुमत से 15 सीट ज्यादा है। वहीं भाजपा नीत एनडीए गठबंधन ने 24 सीटों पर जीत दर्ज की है। झारखंड में 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में 81 सीटों पर मतदान हुआ था, जिसमें 68% वोटिंग हुई थी। यह अब तक की सबसे ज्यादा वोटिंग प्रतिशत है।
जीत के बाद मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि चुनाव में इंडिया का परफॉर्मेंस अच्छा रहा। उधर, रांची की सड़कों पर पोस्टर लग रहे हैं कि शेरदिल सोरेन फिर आ गया। 2019 विधानसभा चुनाव में झामुमो 30, कांग्रेस 16 और राजद ने एक सीट पर जीत दर्ज की थी। तीनों पार्टियों का गठबंधन था। तब मुख्यमंत्री झामुमो नेता हेमंत सोरेन बने थे। भाजपा को 25 सीटें मिली थीं।
हेमंत सरकार के 4 मंत्री चुनाव हारे
हेमंत सरकार के 4 मंत्री बैजनाथ राम, बन्ना गुप्ता, बेबी देवी और मिथिलेश ठाकुर चुनाव हार गए हैं। सोरेन परिवार के 2 कैंडिडेट बड़ी बहू सीता सोरेन (भाजपा) जामताड़ा से चुनाव हार गई है। छोटे बेटे बसंत सोरेन दुमका सीट से जीत गए हैं। हेमंत सोरेन ने बरहेट सीट से जीत दर्ज की है। वहीं सरायकेला से पूर्व सीएम चंपाई सोरेन चुनाव जीते। धनवार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी चुनाव जीत गए हैं। गांडेय से हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना जीतीं।
चुनाव नतीजे (कुल 81 सीटें)
पार्टी लीड जीते कुल वोेट प्रतिशत
झामुमो 00 34 34 23.42
भाजपा 01 20 21 33.26
कांग्रेस 00 16 16 15.41
आरजेडी 00 04 04 03.48
अन्य 00 06 06 20.46
कुल 01 80 81
-----------------------------------------------------------