0 मप्र में मंत्री हारे, यूपी की 9 में 7 पर भाजपा गठबंधन जीता
नई दिल्ली। 15 राज्यों की 46 विधानसभा और 2 लोकसभा (वायनाड व नांदेड़) सीटों कु उपचुनाव के नतीजे भी चौंकाने वाले रहे। वायनाड लोकसभा सीट पर प्रियंका गांधी ने 4 लाख 10 हजार वोटों से जीत दर्ज की है। उन्हें कुल 6 लाख 22 हजार 338 वोट मिले। यहां सीपीआई के सत्यन मोकेरी (2 लाख 11 हजार वोट) दूसरे और भाजपा की नव्या हरिदास (1 लाख 9 हजार वोट) तीसरे नंबर पर रहे।
वहीं महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर भी कांग्रेस के वसंत राव चव्हाण भाजपा के संतुक राव हंबार्डे से 1457 सीटों से आगे चल रहे हैं। अभी इस सीट पर नतीजे घोषित नहीं किया गया है।
इसी तरह विधानसभा उपचुनाव में मध्यप्रदेश की विजयपुर सीट पर कांग्रेस से भाजपा में आए वन मंत्री रामनिवास रावत हार गए। वहीं, उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों में से भाजपा गठबंधन को 7 और सपा को 2 सीटों पर जीत मिली है।
46 सीटों पर भाजपा गठबंधन 25, कांग्रेस 7, टीएमसी 6, सपा 3, आप 3, सीपीआईएम, नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और भारत आदिवासी पार्टी को 1-1 सीट मिली है। भाजपा गठबंधन में जेडीयू, हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (हम), असम गण परिषद (एजीपी), यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी (यूपीपी) और राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) शामिल हैं।
चुनाव से पहले इन 46 सीटों में से 27 सीटों पर विपक्ष का कब्जा था। इनमें अकेले कांग्रेस के पास 13 सीटें थीं। वहीं, भाजपा की 11 सीटों समेत एनडीए के पास कुल 17 सीटें थीं। इस तरह से भाजपा गठबंधन को कुल 7 सीटों का फायदा है।
विधानसभा उपचुनाव के नतीजे
पार्टी जीते
भाजपा + 25
कांग्रेस 07
टीएमसी 06
आप 03
सपा 02
सीपीआईएम 01
एनपीपी 01
बीएपी 01
-------------------------------------
लोकसभा उपचुनाव के नतीजे
पार्टी लीड जीते कुल
कांग्रेस 01 01 02