Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

नवी मुंबई। अदानी समूह द्वारा विकसित किया जा रहे नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के परिचालन की तैयारी के सत्यापन के लिए रविवार को पहली वाणिज्यिक उड़ान का सफलतापूर्वक परिचालन आयोजित किया।
समूह का कहना है कि यह हवाई अड्डा अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार परिचालन के लिए तैयार है। उसे अब विनियामक से लाइसेंस की प्रतीक्षा है।
नव विकसित हवाई अड्डे पर उड़ानों के आवागमन में सहायक प्रणालियों और सुविधाओं के सत्यापन पहले ही किया जा चुके थे।
वाणिज्यिक उड़ान की सत्यापन प्रक्रिया में आज इंडिगो एयरलाइंस का एक ए 320 विमान इस हवाई अड्डे की उड़ान पट्टी 08/ 26 पर उतारा गया।
हवाई अड्डे का विकास और परिचालक करने के लिए गठित कंपनी नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट ( एन एम आई ए) की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार विमान के हवाई पट्टी की ओर आने और हवाई पट्टी पर उतरने की प्रक्रिया और प्रणालियों के सत्यापन के साथ इसे हवाईअड्डा विनियामक डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) से परिचालन का लाइसेंस मिलने का रास्ता साफ हो गया है।
विज्ञप्ति के अनुसार हवाई अड्डे पर पहले वाणिज्य विमान की सत्यापन उड़ान को देखने के लिए वहां डीजीसीए और उन एजेंसियों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
इंडिगो के विमान के हवाई पट्टी पर उतरने पर दोनों ओर से दो दमकल मशीनों द्वारा पानी की फुहार से परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर वहां डीजीसीए के अधिकारियों के अलावा भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण, सीमा शुल्क, आव्रजन विभाग,केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, महाराष्ट्र सरकार की एजेंसी सिडको, मौसम विभाग, नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो और अदानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड कंपनी के अधिकारी और अन्य संबद्ध पक्षों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि इन विभिन्न एजेंसियों की उपस्थिति में हवाई अड्डे पर वाणिज्यिक उड़ान व्यवस्था के सफलतापूर्वक प्रमाणीकरण से यह संकेत मिलता है कि यह हवाई अड्डा अंतरराष्ट्रीय विमान मानकों के अनुसार परिचालन के लिए तैयार है।
अदानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण बंसल ने इस कार्यक्रम को इस नए हवाई अड्डे के लिए एक ऐतिहासिक दिन बजाते हुए कहा कि प्रणालियों के सफलतापूर्वक सत्यापन से हम इस पर व्यावसायिक उड़ानों के शुरू करने के एक कदम और नजदीक पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि उनके लिए विमानन सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है यह हवाई अड्डा न केवल अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा बल्कि इससे क्षेत्र का विकास होगा ।
यह हवाई अड्डा मुंबई क्षेत्र में दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा।
सत्यापन हेतु आयोजित इस वाणिज्यिक उड़ान से पहले इस हवाई अड्डे पर पर विमान को उतारने के लिए सही-सही पथ प्रदर्शन और दिशा निर्देश देने मैं सहायक इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम और प्रीसीजन एप्रोच पाथ (पी ए पी आई) इंडिकेटर की जांच की गई थी।
नवी मुंबई हवाई अड्डे पर पहली बार 11 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना का एक भारी मालवाहक सी-229 विमान उतर गया था।
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड अदानी समूह की कंपनी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड की अनुसांगी है। इसमें 26 प्रतिशत हिस्सेदारी महाराष्ट्र सरकार की कंपनी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन आफ महाराष्ट्र लिमिटेड के पास है।
अदानी समूह यह परियोजना अभिकल्पना,निर्माण, वित्त पोषण ,परिचालन ,और हस्तांतरण (डीबीएफ ओटी) के सिद्धांत पर कर रही है।