Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 सड़क पर 10 फीट का गड्ढा बना
0 25 फीट ऊंचे पेड़ पर मिला गाड़ी का मलबा
0 नक्सलियों ने बिछा रखा था 50 किलो का बारूद
0 बीजापुर से करीब 40 किमी दूर अंबेली गांव के पास हुआ ब्लास्ट

बीजापुर। बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने सोमवार को जवानों को लेकर जा रहे वाहन को आईईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया। हमले में दंतेवाड़ा डीआरजी के 8 जवान शहीद हो गए। वहीं एक ड्राइवर की भी मौत हो गई। आईडी ब्लास्ट से जवानों की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। नक्सलियों ने कुटरू-बेदरे मार्ग पर 50 किलो के लगभग बारूदी बिछाकर रखा था। 

बस्तर बस्तर रेंज सुंदरराज पी ने बताया कि बीजापुर से संयुक्त ऑपरेशन पार्टी ऑपरेशन पूरा कर वापस लौट रही थी। सोमवार दोपहर करीब सवा 2.15 बजे बीजापुर मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर  कुटरू थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम अंबेली के पास नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया,  जिसमें दंतेवाड़ा डीआरजी 8 जवान और एक ड्राइवर कुल 9 शहीद हो गए हैं। धमाका इतना जोरदार था कि सड़क पर करीब 10 फीट गहरा गड्‌ढा हो गया और वाहन के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी के कुछ पार्ट्स 30 फीट दूर एक पेड़ पर 25 फीट ऊंचाई पर मिले।

बताया जा रहा है जिस जगह पर ये हमला हुआ है वो नक्सलियों का क्षेत्र है। कुटरू के पास अबूझमाड़ का इलाका लगता है। हमले की खबर मिलने के बाद दंतेवाड़ा से अतिरिक्त सुरक्षा बल मौके के लिए भेजा गया है। कई जवानों के घायल होने की भी सूचना मिल रही है। घायलों को हेलीकॉप्टर से रायपुर लाने की तैयारी की जा रही है। जवानों के काफिले में एक से ज्यादा वाहन चल रहे थे।

बताया जाता है कि नक्सलियों को पता था कि कुटरू तरफ से जवानों की गाड़ी निकलने वाली है। इससे पहले ही नक्सलियों ने एंबुश लगा दिया था। विस्फोट इतना तगड़ा था कि पुलिस की गाड़ी 25 फुट ऊपर तक उछल गई। पुलिस की गाड़ी को उड़ाने के बाद घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फोर्स पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसमें 8 जवानों के साथ गाड़ी के ड्राइवर भी शहीद हो हो गए। घटना स्थल से जवानों के शव लाने के लिए आसपास के जिलों से फोर्स की बैकअप पार्टी रवाना की गई है।

घटना की खबर मिलने के बाद जगदलपुर से आईजी बस्तर सुंदरराज बीजापुर के लिए रवाना हो गए। वहां रायपुर से डीजीपी अशोक जुनेजा भी अहम मीटिंग छोड़ हेलिकाप्टर से बस्तर रवाना हुए। 

शनिवार रात 5 नक्सली मारे गए थे
शनिवार देर रात अबूझमाड़ के जंगल में मुठभेड़ में एक डीआरजी जवान प्रधान आरक्षक सन्नू कारम शहीद हुए थे। वहीं, जवानों ने एक महिला नक्सली समेत 5 माओवादियों को भी मार गिराया था।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शोक जताया
 इस घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शोक जताया है। उन्होंने कहा है कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा है कि बीजापुर (छत्तीसगढ़) में आईडी ब्लास्ट में डीआरजी के जवानों को खोने की सूचना से अत्यंत दुखी हूं। वीर जवानों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। इस दुख को शब्दों में व्यक्त कर पाना असंभव है, लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूं कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हम मार्च 2026 तक भारत की भूमि से नक्सलवाद को समाप्त करके ही रहेंगे। राज्यपाल रमेन डेका ने भी बीजापुर जिले में हुए नक्सली घटना की कड़ी निंदा की है।

राज्यपाल डेका ने की नक्सली घटना की कड़ी निंदा
राज्यपाल रमेन डेका ने बीजापुर जिले के कुटरू-बेदरे मार्ग में नक्सलियों द्वारा डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के जवानों की गाड़ी को आईईडी ब्लास्ट से उड़ाने की कायरतापूर्ण घटना की कड़ी निंदा की है। राज्यपाल ने कहा, इस घटना में अनेक जवानों के शहीद होने की दुखद जानकारी मिली है। नक्सलियों द्वारा किया गया यह कृत्य जघन्य अपराध है। ईश्वर मृत आत्माओं को शांति प्रदान करें। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है। 

सीएम साय समेत अन्य नेताओं ने की घटना की निंदा
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत व पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत अन्य नेताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। 

जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगीः सीएम साय
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नक्सली ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की दुःखद घटना पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिजनों के साथ है। ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि बस्तर में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान से नक्सली हताश हैं और विचलित होकर ऐसी निंदनीय और कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी और नक्सलवाद के खात्मे के लिए हमारी यह लड़ाई मजबूती से जारी रहेगी।

मंच पर 2 मिनट का मौन धारण कर शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
बता दें कि बीजापुर में जवानों के शहीद होने की जब सूचना आई तक मुख्‍यमंत्री महासमुंद में एक कार्यक्रम के मंच पर थे। उन्‍होंने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए 2 मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में उपस्थित सभी मंचस्थ अतिथि सहित सभी गणमान्य नागरिकों ने दुखद घटना पर 2 मिनट का मौन धारण कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।

tranding
tranding