मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। बता दें कि आखिरकार कई विवादों में फंसने के बाद कंगना की इस फिल्म को क्लीन चिट मिली है और हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च किया गया है।
बता दें कि फिल्म इमरजेंसी में कंगना रनौत इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आ रही हैं। फिल्म में कंगना के साथ ही अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन नजर आ रहे हैं। फिल्म में हर एक का किरदार बेहद खास है। फिल्म बनाने के लिए कंगना रनौत ने जमकर मेहनत है। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च किया गया है। जिसे देख जहां कुछ लोग कंगना की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ लोग जमकर आलोचना करते भी दिख रहे हैं। चलिए देखते हैं कि फिल्म के ट्रेलर को देख लोगों का क्या रिस्पांस रहा है।
बता दें कि इमरजेंसी के ट्रेलर को देख ट्विटर एक्स पर लोगों की जमकर प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। जहां एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा- यकीन कर पाना मुश्किल है कि इमरजेंसी में इंदिरा गांधी के किरदार के पीछ इतना शानदार चेहरा है। अब तो फिल्म जरूर देखनी चाहिए।
वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की ट्रेलर लॉन्च हो गया है। मुझे लगता है कि कंगना की यह फिल्म भी बाकी फिल्मों की तरह फ्लॉप होने वाली है। आप बताएं कि आपको इमरजेंसी का ट्रेलर कैसा लगा?
वहीं तीसरे यूजर ने लिखा- मैं विश्वास नहीं कर सकती कि इमरजेंसी के ट्रेलर में इंदिरा गांधी के किरदार में कंगना रनौत हैं। यह कितनी वास्तविक लग रही हैं। ऐसा लग रहा है जैसे मानों इतिहास को वास्तविक तौर पर अपने आंखों के सामने देख रही हूं। जिस तरह के कंगना ने खुद को इंदिरा गांधी के किरदार में खुद को डाला है। वह सच में काबिले तारीफ है।