0 निशांत पिट्टी ने कहा था, अब और हिस्सेदारी नहीं बेचेंगे, अंतरराष्ट्रीय विस्तार पर फोकस रहेगा
मुंबई। ऑनलाइन ट्रैवल एग्रीगेटर ईजी माय ट्रिप प्लानर्स लिमिटेड के शेयरों में आज यानी, सोमवार (6 जनवरी) करीब 4% की तेजी रही। इसके को-प्रमोटर निशांत पिट्टी ने पुष्टि की है कि आगे कोई हिस्सेदारी बिक्री नहीं होगी।
पिट्टी ने एक टीवी चैनल को इंटरव्यू में बताया कि पिछले हफ्ते उन्होंने व्यक्तिगत आवश्यकताओं के कारण 1.4% हिस्सेदारी बेची थी, लेकिन आगे वह, प्रशांत या रिकांत पिट्टी कंपनी में कोई और हिस्सेदारी नहीं बेचेंगे।
रिकांत पिट्टी को नया सीईओ बनाया गया
हिस्सेदारी बिक्री के एक दिन बाद, पिट्टी ने कंपनी के सीईओ का पद छोड़ दिया था और रिकांत पिट्टी को नया सीईओ बनाया गया था। निशांत पिट्टी कंपनी के चेयरमैन बने रहेंगे। निशांत ने कहा कि वह कंपनी के लिए अंतरराष्ट्रीय विस्तार पर फोकस करना जारी रखेंगे।
निशांत पिट्टी बोले- तीनों भाइयों के बीच सब ठीक
निशांत पिट्टी ने बताया कि तीनों भाइयों के बीच सब कुछ ठीक है और वह बोर्ड के चेयरमैन पद पर बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि हिस्सेदारी बिक्री से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल ट्रैवल सेक्टर में निवेश के लिए किया जाएगा। पिट्टी ने कहा, कंपनी के बही-खाते में 400 करोड़ रुपए की नकदी भी है।
निशांत 14% हिस्सेदारी बेचने वाले थे, लेकिन 1.4% ही बेची
ईज़ी ट्रिप के शेयर पिछले हफ्ते फोकस में थे जब निशांत पिट्टी ने सोमवार को घोषणा की थी कि वह कंपनी में अपनी शेष 14% हिस्सेदारी बेचकर कंपनी से बाहर निकल जाएंगे। हालांकि, उस हिस्सेदारी का केवल 1.4% ही बेचा गया और अगले दिन पिट्टी ने पद छोड़ दिया।
शुरुआती कारोबार में करीब 17% चढ़ गए थे शेयर
ईज़ी ट्रिप प्लानर के शेयर शुरुआती कारोबार में करीब 17% चढ़कर 18.25 रुपए पर कारोबार कर रहे थे, लेकिन ये 3.68% बढ़कर 16.08 पर बंद हुए। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 15.51 रुपए पर बंद हुए थे।