Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 यहीं चैंपियंस ट्रॉफी के 7 मैच भी होंगे
इस्लामाबाद/दुबई। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली ट्राई सीरीज के वेन्यू बदल दिए हैं। 4 मैचों की सीरीज पहले मुल्तान में होने वाली थी, लेकिन अब मुकाबले लाहौर और कराची में खेले जाएंगे। इन्हीं 2 वेन्यू पर चैंपियंस ट्रॉफी के 7 मैच भी होने हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पीसीबी ने दोनों ही स्टेडियम का रिनोवेशन करवाया था। ट्राई-सीरीज 8 फरवरी से शुरू होगी। पीसीबी ने बयान दिया, ट्राई सीरीज के साथ ही हमने तय कर दिया है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दोनों वेन्यू तैयार हैं। टूर्नामेंट का तीसरा वेन्यू रावलपिंडी है। पीसीबी ने स्टेटमेंट रिलीज करते हुए कहा, 'लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम का रिनोवेशन वर्क लगभग पूरा होने वाला है। इसीलिए बोर्ड ने दोनों वेन्यू को वनडे ट्राई सीरीज की मेजबानी दे दी। इससे पहले न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच होने वाली सीरीज मुल्तान में होने वाली थी।'

टेस्ट सीजन का एक भी मैच नहीं कराया
पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए लाहौर, कराची और रावलपिंडी के स्टेडियम का रिनोवेशन पिछले साल ही शुरू कर दिया था। रिनोवेशन के कारण ही यहां टीम के 7 घरेलू टेस्ट भी नहीं हो सके। कराची में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट होना था, लेकिन उसे मुल्तान में कराया गया। मुल्तान में ही जनवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट भी खेले जाएंगे।

29 साल बाद आईसीसी इवेंट होस्ट करेगा पाकिस्तान
पाकिस्तान 29 साल बाद आईसीसी इवेंट की होस्टिंग करने जा रहा है। इससे पहले 1996 में देश को वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी मिली थी। इतने लंबे समय बाद मिली मेजबानी के चलते पीसीबी को स्टेडियम का रिनोवेशन कराना ही पड़ा। गद्दाफी स्टेडियम के रिनोवेशन पर सबसे ज्यादा खर्चा और समय लगा, यहां दर्शक क्षमता को भी 35 हजार तक बढ़ा दिया गया। 2 नई डिजिटल स्क्रीन के साथ खिलाड़ियों के नए ड्रेसिंग रूम को भी इंस्टॉल किया गया। इसी तरह कराची के स्टेडियम को भी अपग्रेड किया गया। रावलपिंडी स्टेडियम में कम बदलाव हुए, जिस कारण यहां इंटरनेशनल और घरेलू मैच भी खेले गए।