0 सिडनी में 40 और 61 रन की पारियां खेली थीं,
दुबई/मुंबई। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने फिर से टॉप-10 बल्लेबाजों में वापसी कर ली है। वे 12वीं पोजिशन से नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। पंत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) के सिडनी टेस्ट में 40 और 61 रन की पारी खेली थी। इसकी बदौलत उनकी रैंकिंग सुधरी।
इस लिस्ट में दूसरे भारतीय टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल हैं, जो नंबर 4 पर बने हुए हैं। यशस्वी ने बीजीटी में एक सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी लगाई हैं।
बॉलर्स की टॉप-10 रैंकिंग में बुमराह पहले पायदान पर मौजूद हैं। स्पिनर रवींद्र जडेजा 10वीं पोजिशन से नौवें स्थान पर आ गए हैं। 10वें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पेसर स्कॉट बोलैंड हैं, जो पहले 39वें नंबर पर थे।
पंत को 3 स्थान का फायदा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सिडनी टेस्ट में ऋषभ ने दूसरी इनिंग में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाया था। उन्होंने 29 बॉल पर हाफ सेंचुरी लगाई थी। पंत ने 61 रन की पारी खेली थी। जिससे उनकी रैंक में 3 पायदान का फायदा हुआ। अब उनके 739 रेटिंग पॉइंट्स हो गए हैं। साउथ अफ्रीका के टेस्ट कप्तान टेम्बा बावुमा ऑलटाइम हाई रेटिंग पर पहुंच गए। उन्हें रैंकिंग में 3 स्थानों का उछाल मिला। वह अब 769 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर-6 पर पहुंचने में कामयाब हो गए। बावुमा की कप्तानी में ही साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को लगातार दो टेस्ट मैच हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
टॉप-5 में कोई बदलाव नहीं
बल्लेबाजों की रैंकिंग के टॉप-5 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इंग्लैंड के जो रूट अब भी नंबर-1 पर हैं। उनकी रेटिंग 895 है। इंग्लैंड के ही हैरी ब्रूक दूसरे नंबर पर हैं। उनकी रेटिंग 876 है। न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन 867 पॉइंट्स के साथ नंबर 3 पर हैं। भारत के यशस्वी जायसवाल 847 पॉइंट्स के साथ नंबर-4 पर बरकरार हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड नंबर-5 पर हैं। उनकी रेटिंग 772 है। श्रीलंका के कामिंडू मेंडिस को एक स्थान का उछाल मिला है। वह अब 759 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर-7 पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को एक पायदान का नुकसान हुआ। वह नंबर 8 पर आ गए। न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल 725 की रेटिंग के साथ नंबर 10 पर बने हुए हैं।