
मुंबई। आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 6.3 से 6.8 प्रतिशत के बीच बढ़ोतरी होने के अनुमान से निवेशकों का अर्थव्यवस्था को लेकर भरोसा मजबूत होने से हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार लगातार चौथे दिन तेजी के साथ बंद हुआ।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 740.76 अंक अर्थात 0.97 प्रतिशत की छलांग लगाकर आठ कारोबारी दिवस बाद 77 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 77,500.57 अंक पर पहुंच गया।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 258.90 अंक यानी 1.11 उछलकर 23,508.40 अंक हो गया।