Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 मतदाताओं में दिखा काफी उत्साह
रायपुर/बलौदाबाजार/कांकेर/जगदलपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में भी ग्रामीण वोटरों में काफी उत्साह दिखा। दूसरे चरण में प्रदेश के 43 विकासखंडों में दोपहर 3 बजे तक औसत 77.06 प्रतिशत वोटिंग हुई। अंतिम समय तक मतदान केंद्रों के अंदर वोटरों की लाइन लगी रही। अंतिम आंकड़े बाद में जारी किए जाएंगे। इसके बाद वोटिंग प्रतिशत में बदलाव हो सकता है। 
चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अंतिम समय तक कुल 77.06 फीसदी वोटिंग हुई। इसमें 76.2 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया। वहीं महिला मतदाताओं का वोटिंग प्रतिशत 77.88 प्रतिशत रहा। स्थानीय सरकार चुनने मतदाताओं में भारी उत्साह दिखा।  
चुनाव निर्वाचन अधिकारियों के मुताबिक दूसरे चरण में मतदान के लिए 9738 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 

कांकेर में 54.75% मतदान, कुरुद में 54.26 फीसदी वोटिंग 
कांकेर। दोपहर 1 बजे तक भानुप्रतापपुर में 51.59 प्रतिशत और दुर्गूकोंदल में 58 प्रतिशत कुल 54.75 प्रतिशत मतदान हो चुका है। वहीं धमतरी जिले के कुरूद में 1 बजे तक 54.26 फीसदी मतदान हो चुका है। जिले के 108 ग्राम पंचायतों में मतदान जारी है। अब तक 52.99 प्रतिशत पुरुष और 55.33 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने वोट किया है। जनपद पंचायत छिंदगढ़ (सुकमा) में 1 बजे तक 47.77% मतदान हो चुका है। 

वटिनटोला के लोगों ने पहली बार अपने गांव में ही मतदान किया
कांकेर जिले के दुर्गूकोंदल विकासखंड के वटिनटोला ऐसा गांव है, जहां मतदाता आजादी के बाद पहली बार अपने गांव में ही मतदान किया। इसके पहले ग्रामीण दूसरी ग्राम पंचायत में मतदान के लिए जाते थे। वर्ष 2014 में वटिनटोला में ही मतदान केंद्र खोला गया था, परंतु नक्सली खौफ के चलते इसे अति संवेदनशील क्षेत्र माना जाता था। इसके कारण यहां के मतदान केंद्र को दूसरे सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जाता रहा। आजादी के बाद इस साल पहली बार मतदान केंद्र को गांव में ही रखा गया, जिससे मतदान को लेकर यहां के ग्रामीणों में भारी उत्साह है।  बुजुर्गों ने बताया कि पहले मतदान के लिए हमें कभी दुर्गूकोंदल कभी पाउरखेड़ा तो कभी कोदापाखा जैसे मतदान केंद्र तक पैदल लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी। इसमें समय के साथ-साथ परेशानी भी होती थी। अब हमारे गांव में ही मतदान केंद्र होने से हमें बहुत बड़ी सुविधा मिल गई है। 

बैलेट पेपर से वार्ड पंच प्रत्याशी का नाम और चुनाव चिन्ह गायब, चुनाव निरस्त
कोंडागांव। दूसरे चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। कोंडागांव जिले के फरसगांव विकासखंड के ग्राम कोटपाड़ के वार्ड क्रमांक 2 में मतपत्र से एक प्रत्याशी का नाम और चुनाव चिन्ह गायब नजर आया। वार्ड क्रमांक 2 में पंच पद के लिए पांच उम्मीदवार मैदान में थे और सभी ने अपना चुनाव प्रचार भी किया था, लेकिन जब मतदान शुरू हुआ, तो मतदाताओं और प्रत्याशियों को तब झटका लगा जब बैलेट पेपर में एक उम्मीदवार का नाम और चिन्ह ही नहीं था। बैलेट पेपर में वार्ड पंच प्रत्याशी शैलेश माली, जिनका चुनाव चिन्ह कुल्हाड़ी था। उनका नाम और चिन्ह ही अंकित नहीं था। इस बड़ी चूक के सामने आने के बाद मतदाता और प्रत्याशियों ने विरोध जताया, जिसके बाद निर्वाचन अधिकारियों ने इस वार्ड में मतदान को निरस्त करने का निर्णय लिया है। 

दोषियों पर होगी कार्रवाई
उप जिला निर्वाचन अधिकारी चित्रांकन चार्ली ने बताया कि फरसगांव विकासखंड के ग्राम कोटपाड़ के वार्ड क्रमांक 2 के पंच प्रत्याशी का नाम और चुनाव चिन्ह मतपत्र में प्रकाशित नहीं हुआ था। उस वार्ड में पुनः मतदान किया जाएगा. कहां चूक हुई है, इसकी जांच की जाएगी और जो दोषी होंगे, उन पर नियमानुसार कार्रवाई होगी। 
---------------------
ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान 
बलौदाबाजार। बलौदाबाजार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे जिले में लगातार चुनाव बहिष्कार के मामले सामने आ रहे हैं। पहले कसडोल विकासखंड के ग्राम कोट पंचायत में ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार किया था। अब बलौदा बाजार विकासखंड में 23 फरवरी को पंचायत चुनाव होना है, लेकिन यहां ग्राम पंचायत कुकुरदी के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार की घोषणा कर दी है। ग्रामीण ग्राम पंचायत के बंजर भूमि में बलौदा बाजार से लाकर बसाये गये सांवरा जाति के लोगों को ग्राम कुकुरदी के वार्ड नंबर 12 में शामिल किये जाने का विरोध कर रहे हैं। यह विरोध सन 2013 से चला आ रहा है। पूर्व में सांवरा बस्ती के लोग बलौदा बाजार के वार्ड नंबर 2 में मतदान करते थे और लोकसभा, विधानसभा में भी इन्होंने बलौदा बाजार में ही वोट डाला था। इसके अलावा सोसाइटी से मिलने वाला चांवल भी इन्हें बलौदा बाजार से ही मिलता है, पर अब इन्हें फिर से कुकुरदी ग्राम पंचायत में शामिल किया गया है, जिसे लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है और वे ग्राम पंचायत के साथ ही जनपद व जिला पंचायत चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं। इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा था। वहीं बताया जा रहा है कि सांवरा बस्ती से एक महिला ने पंच पद के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है, जिसके बाद वह निर्विरोध पंच निर्वाचित हो चुकी है। ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार को लेकर आज ग्राम कुकुरदी में बैठक किया और एक मत से सभी ने इस पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। ग्राम पंचायत के वर्तमान सरपंच संतोष धुव ने बताया कि हम सन 2013 से सांवरा बस्ती को ग्राम पंचायत कुकुरदी में शामिल किये जाने का विरोध कर रहे हैं और पहले इसको पूर्व कलेक्टर ने माना और बस्ती के लोग बलौदा बाजार के वार्ड नंबर 2 में विधानसभा व लोकसभा में मतदान किये थे। पर अब पुनः ग्राम पंचायत कुकुरदी में शामिल किया गया है जिसका ग्रामीणों ने एकमत होकर विरोध करने का मन बनाया है। हमारी मांग है कि उन्हें बलौदा बाजार का ही निवासी रहने दे कुकुरदी में शामिल नहीं करे और इसको लेकर विरोध कर रहे हैं। वही इस संबंध में जब बलौदा बाजार एसडीएम अमित गुप्ता व चुनाव अधिकारी तहसीलदार राजल पटेल से पुछा गया तो उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। सवाल यह उठता है कि जिला प्रशासन इतने वर्षों के बाद भी ग्राम पंचायत कुकुरदी के ग्रामीणों व बसाहट में बसे सांवरा बस्ती के बीच सामंजस्य क्यों नहीं बैठा पाया और न ही उनकी समस्या का हल कर पाया।  
---------------------------
नशे में चुनावी ड्यूटी पर आने वाले प्रधान पाठक और लेखापाल निलंबित
धरसीवां। शराब के नशे में चुनावी ड्यूटी पर आने वाले एक प्रधान पाठक और एक लेखापाल पर निलंबन की गाज गिरी है कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने दोनों नशेड़ी कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए है। जानकारी के मुताबिक, कार्यालय कलेक्टर एव जिला निर्वाचन अधिकारी, (स्थानीय निर्वाचन) रायपुर (छ.ग.) ने आज जारी देश में कहा है कि रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) धरसींवा से प्राप्त प्रतिवेदन कमांक 416 के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 के लिए सामग्री वितरण दिनांक 19 फरवरी को दा.पो.हार.से. स्कूल परसतराई मे समय 1.30 बजे सामग्री वितरण स्थल पर ग्राम मोहमेला, आरंग के प्रधान पाठक परदेशी राम ध्रुव शराब के नशे में वरिष्ठ अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर विवाद करते हुए पाये गये। ध्रुव का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे मुलाहिजा कराया गया, जिसमे वे नशे की हालत में पाये गये. रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) धरसींवा द्वारा ध्रुव के कृत्य के लिए निलंबित करने हेतु प्रस्तावित किया गया है।

रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) धरसींवा के प्रतिवेदन से स्पष्ट है कि परदेशी राम ध्रुव के वरिष्ठ अधिकारी के साथ विवाद करने के चलते निर्वाचन कार्य प्रभावित हुआ, जो चुनावी कार्य में लापरवाही और सिविल सेवा आचरण नियम के तहत अनुशासनहीनता को प्रदर्शित करता है, इसलिये छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3(1) (3) के विपरीत होने के फलस्वरूप छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 के उप नियम (1) के प्रावधानों के तहत् परदेशी राम ध्रुव, प्रधान पाठक ग्राम मोहमेला आरंग को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में परदेशी राम ध्रुव का मुख्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी आरंग में नियत किया जाता है।निलंबन अविध मे नियमानुसार उन्हे जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी।

लेखापाल निलंबित
धरसीवां तहसीलदार बाबूलाल कुर्रे ने बताया कि ठीक इसी तरह दाऊ पोषण लाल हायर सेकेंडरी स्कूल परसतराई में 19 फरवरी को  साढ़े ग्यारह बजे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सामग्री वितरण होनी थी, जिसमें कृषि उपज मंडी तिल्दा नेवरा में पदस्थ लेखापाल सियाराम वर्मा की ड्यूटी थी, लेकिन वह भी शराब के नशे में पहुंचे और अधिकारी से बहस करने लगे। मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि के बाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गौरव सिंह ने उन्हें भी तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किया है।
-----------------------------
 

tranding
tranding