
0 छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला
0 बलरामपुर, कोरबा, सूरजपुर समेत 4 जिलों में येलो अलर्ट
रायपुर/अंबिकापुर/बलरामपुर/कोरबा/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदल गया है। सरगुजा संभाग के कई इलाकों में बारिश हुई है, जबकि मैनपाट में ओले गिरे हैं। वहीं रायपुर, बालोद, बलौदाबाजार, बेमेतरा, दुर्ग, महासमुंद और राजनांदगांव समेत कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बिजली और बारिश की संभावना है।
सरगुजा के लहसुनपाट और सामरीपाट का इलाका कश्मीर की तरह नजर आने लगा। ओले से आम, महुआ और सब्जी की फसलों को नुकसान पहुंचा है। पेंड्रा में भी जमकर बारिश हुई है, जिससे तापमान में गिरावट आई है।
मौसम विभाग ने बलरामपुर, कोरबा, सूरजपुर, सरगुजा के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही अलग-अलग स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है। वहीं गुरुवार शाम को बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई है। इसमें बलरामपुर में एक व्यक्ति की और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में एक महिला की जान गई है।
रायपुर में बादल छाए, पड़ेंगी बौछारें
रायपुर में हल्के बादल छाए हुए हैं। कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें भी पड़ सकती हैं। बादल-बारिश की वजह से दिन का तापमान ज्यादा नहीं बढ़ेगा। रायपुर में गुरुवार को दिन का तापमान 38 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। यह सामान्य से 2.2 डिग्री ज्यादा है। मौसम विभाग के अनुसार नमी बढ़ने के साथ प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होगी। टर्फ लाइन (द्रोणिका) और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण समुद्र से नमी आ रही है। इसके असर से रायपुर में गर्मी में थोड़ी कमी आई है।
मौसम बदलने के साथ गिरा तापमान
मौसम में बदलाव के साथ ही न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट आई है और सरगुजा में शुरूआती गर्मी से लोगों को राहत मिली है। मार्च में अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया था। पिछले दो दिनों से अधिकतम तापमान 35 डिग्री से नीचे बना हुआ है।
बलरामपुर और एमसीबी में बिजली गिरने से 2 की मौत
बलरामपुर के गणेशमोड़ में बिजली गिरने से एक बुजुर्ग इरफान खान (60) की मौत हो गई और उसका साथी हसनात खान (45) घायल हो गया। दोनों चादों के कंदरी से बलरामपुर आ रहे थे। मौसम खराब होने पर वे झोपड़ीनुमा घर में बारिश से बचने रुके थे। इसी दौरान बिजली गिरने से दोनों चपेट में आ गए।
मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के भरतपुर ब्लॉक में ओले गिरे हैं। सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है, जिसकी वजह से ठंड भी बढ़ गई है। ठंड और तेज हवाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में स्थिति और बिगड़ने की चेतावनी दी है। इसके पहले गुरुवार को चैनपुर गांव में बारिश के दौरान बिजली गिरने से मानमती (50) की मौत हो गई। वहीं पास आंगन में खेल रहे दो बच्चे बाल-बाल बच गए।
बिलासपुर में रात का पारा 4 डिग्री ज्यादा
गुरुवार को बिलासपुर में टेम्प्रेचर 37.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, यह सामान्य रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री रहा जो औसत से 4 डिग्री ज्यादा था। वहीं गौरेला पेंड्रा मरवाही में 36 डिग्री अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री रहा।

